Patna Power Cut: आज दिन में पटना के इन इलाकों में बत्ती रहेगी गुल, जानें किन हिस्सों में और कितने बजे से गायब रहेगी बिजली

By आजाद खान | Updated: April 14, 2022 09:00 IST2022-04-14T08:52:13+5:302022-04-14T09:00:04+5:30

गर्मियां आते ही बिजली कटौती शुरू हो जाती है। ऐसे में लोग गर्मी से पंखा, कूलर और एसी का सहारा लेते हैं लेकिन यह सब भी पावर कट के आगे बेकार हो जाते हैं।

patna power cut news today know which area light cshutdown happen timing bihar news | Patna Power Cut: आज दिन में पटना के इन इलाकों में बत्ती रहेगी गुल, जानें किन हिस्सों में और कितने बजे से गायब रहेगी बिजली

Patna Power Cut: आज दिन में पटना के इन इलाकों में बत्ती रहेगी गुल, जानें किन हिस्सों में और कितने बजे से गायब रहेगी बिजली

Highlightsआज पटना के कई इलाकों में दिन में बिजली गुल रहेगी। इससे लोगों को काफी परेशानी भी हो सकती है। जगह-जगह पर मेंटेनेंस के काम की वजह से यह दिक्कत होगी।

पटना:बिहार की राजधानी पटना के कई इलाकों में आज यानी गुरूवार को बिजली गुल रहेगी। गर्मियां आते ही बिजली कटौती की समस्या शुरू हो जाती है। ऐसे में लोगों के पास केवल बिजली ही गर्मी को काटने के लिए सहारा रहता है वह भी कटौती के कारण ठप हो जाती है। हालांकि इन इलाकों में यह कटौती ज्यादा देर के लिए नहीं होगी और जल्द ही आपके घर बिजली भी आ जाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि पावर शटडाउन के पटना के कौन-कौन से इलाके कब से कब तक प्रभावित रहेंगे। 
 
नाला उड़ाही के लिए इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली

मामले में बोलते हुए विभागियों ने बताया कि जिन इलाकों में नाला उड़ाही का काम चलेगा वहां पर बत्ती गुल रहेगी। इस के कारण पटना के विष्णुपुरी फीडर से सुबह साढ़े 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। ऐसे में शिवपुरी, चितकोहरा और अंबेडकर चौक इलाके प्रभावित रहेगी और यहां पर बिजली नहीं होगी। वहीं अशोक नगर के को-ऑपरेटिव फीडर से भी सुबह आठ से दस पावर सप्लाई बंद रहेगी जिससे आरएमएस कॉलोनी, राम लखन पथ, इंदिरा नगर रोड नंबर तीन, चार, पांच, बिग्रहपुर के लोगों को बिजली न होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। 

मेंटेनेंस के वजह से इन इलाकों में बत्ती रहेगी गुल

बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, जिन इलाकों में आज मेंटेनेंस का काम चलेगा, वहां पर पावर कट सकती है। इसके कारण कुसुमपुर फीडर से सुबह 11 बजे से 12 बजे तक पावर सप्लाई
प्रभावित रहेगी जिससे विश्वेश्वरैया नगर, जगदेव पथ और गोला रोड स्थित फार्मेसी रोड के आस पास के इलाकों में बिजली नहीं होने के कारण लोग परेशान हो सकते हैं। वहीं दीघा के बाटा फीडर से सुबह 11 बजे से 12 बजे तक पावर को कट किया जाएगा जिसके कारण रामजीचक, नासरीगंज, मिथिला कॉलोनी, बिस्कुट रोड और घुड़दौड़ रोड में आज तय समय तक लाइट नहीं रहेगी। 

आपको बता दें कि पावर की समस्या इस इलाके में भी दिखाई देगी। पुनाईचक फीडर के बोर्ड कॉलोनी ग्रिड से भी सुबह साढ़े सात से साढ़े आठ बजे तक बिजली को काट दिया जाएगा। इससे पुनाईचक, राजवंशी नगर रोड नंबर एक और दो, 40 सेक्टर क्वार्टर में पावर नहीं रहेगी। 

Web Title: patna power cut news today know which area light cshutdown happen timing bihar news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे