पटना मेट्रो को प्रतीक चिह्न प्रतियोगिता के लिए देश भर से 7500 से ज्यादा प्रविष्टियां मिलीं

By भाषा | Updated: September 10, 2021 16:09 IST2021-09-10T16:09:49+5:302021-09-10T16:09:49+5:30

Patna Metro receives more than 7500 entries from across the country for logo competition | पटना मेट्रो को प्रतीक चिह्न प्रतियोगिता के लिए देश भर से 7500 से ज्यादा प्रविष्टियां मिलीं

पटना मेट्रो को प्रतीक चिह्न प्रतियोगिता के लिए देश भर से 7500 से ज्यादा प्रविष्टियां मिलीं

(कुणाल दत्त)

नयी दिल्ली, 10 सितंबर पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (पीएमआरसी) को देश भर के लोगों से अपने ‘प्रतीक चिह्न’ प्रतियोगिता के लिए 7,500 से अधिक प्रविष्टियां मिली हैं। पीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पटना मेट्रो वर्तमान में बिहार की राजधानी में निर्माणाधीन है। इस परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 फरवरी 2019 को रखी थी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) पटना मेट्रो परियोजना पर काम कर रहा है, जिसका उद्देश्य पहली बार बड़े पैमाने पर रैपिड ट्रांजिट नेटवर्क का उपयोग करके शहर को भीड़-भाड़ मुक्त करना है।

पीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमें देश भर से 7,500 से अधिक प्रविष्टियां मिली हैं। इसमें पटना के अलावा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु जैसे बड़े महानगर और पूर्वोत्तर के असम में गुवाहाटी जैसे छोटे शहर भी शामिल हैं। लोगों ने इसमें बहुत रुचि दिखाई है।’’

पीएमआरसी, पटना मेट्रो का प्रबंधन प्राधिकार है और बिहार सरकार के शहरी विकास और आवास विभाग के प्रधान सचिव पीएमआरसी के प्रबंध निदेशक का प्रभार संभालते हैं। अधिकारी ने कहा कि प्रविष्टियों का मूल्यांकन वर्तमान में पांच सदस्यीय चयन मंडल द्वारा किया जा रहा है और सितंबर के अंत तक पीएमआरसी के प्रतीक चिह्न (लोगो) पर अंतिम निर्णय होने की उम्मीद है।

प्रविष्टियां भेजने पर कोई आयु सीमा नहीं थी। प्रतियोगिता के निर्देशों के अनुसार एक अवधारणा नोट भी प्रविष्टि के साथ संलग्न किया जाना था। अधिकारी ने कहा, ‘‘लगभग 7500 प्रविष्टियों में से करीब 2,500 प्रविष्टियां बिहार से हैं। पटना से 2000 के करीब प्रविष्टियां आई हैं। सभी बड़े शिक्षण संस्थान राज्य की राजधानी में स्थित हैं, इसलिए इतनी प्रविष्टियां आई हैं।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने आठ जुलाई से अखिल भारतीय प्रतियोगिता के तहत प्रविष्टियां आमंत्रित की थीं। प्रथम पुरस्कार में 50,000 रुपये की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है, जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले डिजाइन के लिए क्रमश: 25,000 रुपये और 11,000 रुपये पुरस्कार दिए जाएंगे।’’

अधिकारी ने कहा कि चयन मंडल में पीएमआरसी प्रमुख, पटना मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी और राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट), पटना और कला एवं शिल्प महाविद्यालय, पटना के विशेषज्ञ शामिल हैं। पीएमआरसी ने कहा है कि विजेता का चयन रचनात्मकता, मौलिकता, तकनीकी गुणवत्ता, रचनात्मक क्षमता और दृश्य प्रभाव के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा, एक पहलू यह भी होगा कि पीएमआरसी के दृष्टिकोण को प्रतीक चिह्न में कितनी अच्छी तरह दर्शाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Patna Metro receives more than 7500 entries from across the country for logo competition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे