पटना उच्च न्यायालय के वकीलों ने अदालतों में सामान्य कामकाज बहाल करने की मांग की

By भाषा | Updated: June 18, 2021 22:40 IST2021-06-18T22:40:01+5:302021-06-18T22:40:01+5:30

Patna High Court lawyers demand restoration of normal functioning in courts | पटना उच्च न्यायालय के वकीलों ने अदालतों में सामान्य कामकाज बहाल करने की मांग की

पटना उच्च न्यायालय के वकीलों ने अदालतों में सामान्य कामकाज बहाल करने की मांग की

पटना, 18 जून पटना उच्च न्यायालय के वकीलों ने शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिख कर अगले हफ्ते से अदालतों में कामकाज के सामान्य घंटे ‘पूर्वाह्न साढ़े दस बजे से शाम सवा चार बजे तक’ बहाल करने का अनुरोध किया।

उन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण अदालतों का कामकाज सीमित किये जाने के कारण वकीलों और वादियों को हो रही परेशानियों का भी जिक्र किया। पटना उच्च न्यायालय की एडवोकेट्स एसोसिएशन ने इस सिलसिले में मुख्य न्यायाधीश संजय करोल को पत्र लिखा है।

पत्र में कहा गया है कि उक्त अवधि में उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के 64 प्रतिशत पद रिक्त पड़े रहे।

पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 पाबंदियों के कारण कई वकीलों के पास मामलों की संख्या काफी घट गई और वे वकालत के पेशे को छोड़ रहे हैं तथा अपना परिवार चलाने के लिए अन्य जरिया तलाश रहे हैं।

एसोसिएशन ने उच्च न्यायालय और अधीनस्थ न्यायालयों में शारीरिक उपस्थिति के साथ मुकदमों की सुनवाई बहाल करने का भी अनुरोध किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Patna High Court lawyers demand restoration of normal functioning in courts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे