बेल्ट्रॉन परीक्षा पास करने वाले छात्रों ने किया हंगामा, लाठीचार्ज, कई घायल, चार साल से भटक रहे हैं अभ्यर्थी

By एस पी सिन्हा | Updated: January 8, 2021 19:42 IST2021-01-08T19:40:40+5:302021-01-08T19:42:41+5:30

बिहार के पटना में छात्रों ने प्रदर्शन किया. कई अभिभावकों को भी चोटें आईं. जख्मी कुछ छात्रों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

patna Beltron exam passed Students ruckus lathicharge many injured candidates wandering for four years | बेल्ट्रॉन परीक्षा पास करने वाले छात्रों ने किया हंगामा, लाठीचार्ज, कई घायल, चार साल से भटक रहे हैं अभ्यर्थी

छात्रों के अनुसार अधिकारी ने कहा कि नियुक्ति में चार साल भी लग सकते हैं. (file photo)

Highlightsदो छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया.ज्‍वाइन कराने की मांग को लेकर उन्‍होंने बेल्‍ट्रॉन भवन पर घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन शुरू किया था. विभाग की ओर से जारी फाइनल सूची में नाम होने के बावजूद अभ्‍यर्थियों को ज्‍वाइन नहीं कराया जा रहा है.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में उस वक्त पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जब नियुक्ति की मांग को लेकर बेल्ट्रॉन की परीक्षा पास कर चुके छात्रों ने आज शास्त्रीनगर स्थित बेल्ट्रॉन मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे थे.

शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने आए छात्रों पर अचानक पुलिस की कार्रवाई से अफरातफरी का माहौल बन गया. इसमें कई छात्र घायल हो गए. इस दौरान कई अभिभावकों को भी चोटें आईं. जख्मी कुछ छात्रों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इस दौरान दो छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर पक्‍की नौकरी के लिए आंदोलन कर रहे थे. इसके साथ ही 7311 अभ्‍यर्थियों को तत्‍काल ज्‍वाइन कराने की मांग को लेकर उन्‍होंने बेल्‍ट्रॉन भवन पर घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन शुरू किया था. उन्‍होंने अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी दी थी.

इस दौरान अभ्‍यर्थियों को मनाने के लिए मजिस्‍ट्रेट मौके पर पहुंचे थे, लेकिन जब काफी देर बातचीत के बाद भी बात नहीं बनी तो उन्‍होंने पुलिस को लाठीचार्ज का आदेश दे दिया. इसके बाद धरना दे रहे अभ्‍यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाईं. उन्‍हें मौके से खदेड़ दिया. वहीं, अभ्‍यर्थियों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार दमन कर उनकी आवाज दबाने का प्रयास कर रही है.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, वे दो साल से ज्‍वाइनिंग के लिए संघर्ष कर रहे है. विभाग की ओर से जारी फाइनल सूची में नाम होने के बावजूद अभ्‍यर्थियों को ज्‍वाइन नहीं कराया जा रहा है. बेल्ट्रॉन के जीएम एचएस द्विवेदी से छात्रों का प्रतिनिधिमंडल मिला. छात्रों के अनुसार अधिकारी ने कहा कि नियुक्ति में चार साल भी लग सकते हैं.

पैनल प्रकाशित करने की बात पर उन्होंने कहा कि अभी हमलोग दूसरे काम में लगे हैं. अधिकारी द्वारा कही गई इस बात से छात्रों में रोष है. एक दिव्‍यांग अभ्‍यर्थी ने पत्रकारों से कहा कि वह दो साल से ज्‍वाइनिंग के लिए संघर्ष कर रहा है. जबकि एक महिला अभ्‍यर्थी ने कहा कि नौकरी के नाम पर बार-बार गुमराह किया जा रहा है.

अभ्‍यर्थियों ने जिलावार पैनल गठन की बात उठाते हुए सभी 7311 उम्‍मीदवारों को तत्‍काल ज्‍वाइन कराने की मांग की. शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्र राधे गोविंद ने बताया कि बेल्ट्रॉन की परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों की मांग है कि रोस्टर के अनुसार नियुक्ति की जाए और नियुक्ति पैनल का प्रकाशन किया जाए. लेकिन अब तक इन दोनों में से कोई भी चीज नहीं की गई. पहले भी जनवरी माह में पैनल प्रकाशित करने की बात कही गई थी जो अब एक नहीं की गई.

Web Title: patna Beltron exam passed Students ruckus lathicharge many injured candidates wandering for four years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे