राजस्थानः अजमेर में गरीबरथ एक्सप्रेस की बोगी में दौड़ा करंट, एक युवक की मौत और दो घायल

By रामदीप मिश्रा | Published: March 27, 2018 04:36 AM2018-03-27T04:36:11+5:302018-03-27T04:36:11+5:30

खबरों के अनुसार, यह हादसा गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में हुआ। हादसे का शिकार हुआ जायरीन नाजिम अजमेर दरगाह में चल रहे उर्स में जियारत करने आया था।

Passengers create ruckus after a person died of electrocution in Garibrath Express in Ajmer | राजस्थानः अजमेर में गरीबरथ एक्सप्रेस की बोगी में दौड़ा करंट, एक युवक की मौत और दो घायल

राजस्थानः अजमेर में गरीबरथ एक्सप्रेस की बोगी में दौड़ा करंट, एक युवक की मौत और दो घायल

जयपुर, 27 मार्चः ख्वाजा की नगरी अजमेर के रेवले स्टेशन पर सोमवार को उस समय हंगामा मच गया जब एक खड़ी ट्रेन की बोगी में करंट दौड़ गया। करंट के दौड़ जाने से एक युवक की मौत हो गई, जबिक दो लोग घायल बताए जा रहे है। हादसा सामने आने के बाद रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में यात्रियों की भीड़ जमा हो गई और हंगामा काटने लगी। 

बताया जा रहा है हादसे में मौत का शिकार हुआ युवक अजमेर दरगाह में जियारत करने के लिए आया था। युवक की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रेन चालक को नीचे उतार लिया, लेकिन जीआरपी, आरपीएफ सहित रेलवे के अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।



खबरों के अनुसार, यह हादसा गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में हुआ। हादसे का शिकार हुआ जायरीन नाजिम अजमेर दरगाह में चल रहे उर्स में जियारत करने आया था। शाम करीब 4.30 बजे अजमेर स्टेशन पर गरीब रथ ट्रेन आकर रुकी। उसके बाद वहां मौजूद यात्री ट्रेन की बोगियों में चढ़े। थोड़ी देर बाद एक बोगी में अचानक करंट दौड़ा, जिससे नाजिम और दो अन्य यात्री उसकी चपेट में आ गए।

गनीमत यह रही कि करंट ट्रेन की बोगी में उस समय दौड़ा जब भीड़ नहीं थी वर्ना एक बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, रेलवे अधिकारियों ने करंट आने वाली बोगी को ट्रेन से हटावाकर अलग किया। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि इस समय अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज का 806वां उर्स चल रहा है। इस मौके पर राजनेताओं सहित फिल्मी हस्तियों की ओर से चादर पेश करने का सिलसिला लगातार जारी है और हर कोई मजार पर चागर चढ़ाकर और अकीदत के फूल पेश कर देश में अमन चैन की दुआ मांग रहा है।

Web Title: Passengers create ruckus after a person died of electrocution in Garibrath Express in Ajmer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे