अगर ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर दिखे गंदगी तो फटाक से इस नबंर पर क्लिक कर भेंजे तस्वीर, तुरंत होगी सफाई

By रामदीप मिश्रा | Published: August 1, 2018 05:23 PM2018-08-01T17:23:05+5:302018-08-01T17:23:05+5:30

खबरों के मुताबित, ये मुहिम पश्चिमी रेलवे की ओर से शुरू की गई है। स्वच्छता को लेकर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इससे रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सफाई सुनिश्चित की जा सकेगी।

Passengers can click pictures of filth and dirt at railway stations and send to WhatsApp number on Western Railways | अगर ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर दिखे गंदगी तो फटाक से इस नबंर पर क्लिक कर भेंजे तस्वीर, तुरंत होगी सफाई

अगर ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर दिखे गंदगी तो फटाक से इस नबंर पर क्लिक कर भेंजे तस्वीर, तुरंत होगी सफाई

नई दिल्ली, 01 अगस्तः भारतीय रेलवे साफ सफाई को लेकर एक और कदम उठाने जा रही है ताकि रेलवे स्टेशनों को स्वच्छ रखा जा सके। इसके लिए उसने सीधे यात्रियों को जोड़ने का प्रयास किया है और इसे एक मुहिम की तरह शुरू किया है। दरअसल, रेलवे ने वॉट्सएप नंबर जारी कर कहा है कि जहां भी रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में कोई गंदगी दिखाई देती है तो उसकी तस्वीर शेयर करें ताकि उसकी सफाई की जा सके।

समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबित, ये मुहिम पश्चिमी रेलवे की ओर से शुरू की गई है। स्वच्छता को लेकर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इससे रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सफाई सुनिश्चित की जा सकेगी। साथ ही साथ सफाई के मामले में अधिकारियों को मदद मिल सकेगी।

मीडिया के अनुसार, अधिकारी का कहना है कि वॉट्सएप ग्रुप करने और शिकायतों को संभालने के लिए कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। वहीं, पश्चिमी रेलवे की मुंबई डिवीजन ने वॉट्सएप नंबर जारी किया है, जोकि 9004499733 है। अगर कोई यात्री ट्रेने या किसी रेलवे स्टेशन पर गंदगी देखता है तो वह इसकी शिकायत इस नंबर पर कर सकता है।

अधिकारी का कहना है कि शिकायत किए गए संबंधित क्षेत्र में तत्काल सफाई करवाने की कोशिश की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्टेशन मालिकों और अन्य अधिकारियों द्वारा पहले से किए जा रहे निरीक्षणों के बावजूद यह एक अतिरिक्त निगरानी तंत्र होगा।

इसके अलावा रेलवे ने अपने पांच और डिवीजनों में वॉट्सएप नंबर जारी किए हैं। इनमें वड़ोदरा के लिए 9724091426, अहमदाबाद के लिए 9724093981, भावनगर के लिए 9724097967, राजकोट के लिए 9724094983 और रतलाम के लिए 9752492970 नंबर हैं।

पश्चिमी रेलवे के चीफ पीआरओ रविंद्र भाकड़ ने कहा, तमाम ट्रेनों के 10678 कोच की रोजाना की सफाई की जा रही है। वहीं, रोजाना 120 डिब्बों को मशीन से साफ किया जाता है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि ट्रेनों की सफाई पर हर साल करीब 6.5 करोड़ रुपए खर्च हो जाते हैं।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: Passengers can click pictures of filth and dirt at railway stations and send to WhatsApp number on Western Railways

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे