Lok Sabha Elections 2024: बिहार में एक भी सीटें नहीं, पशुपति नाथ पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा

By आकाश चौरसिया | Published: March 19, 2024 11:37 AM2024-03-19T11:37:19+5:302024-03-19T12:02:36+5:30

Lok Sabha Elections 2024: बीते सोमवार को एनडीए नीत भाजपा ने सीट शेयरिंग फॉर्मूले को शेयर किया था। ऐसे में माना जा रहा था कि पशुपति नाथ पारस इस बात से काफी नाराज थे कि उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली। इसलिए उन्होंने आज कैबिनट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। 

Pashupati Nath Paras resigns from the post of Union Cabinet Minister | Lok Sabha Elections 2024: बिहार में एक भी सीटें नहीं, पशुपति नाथ पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsपशुपति नाथ पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दियाऐसे में उन्होंने कहा कि वो सीटों पर प्रत्याशियों के ऐलान होने तक इंतजार करेंगेफिर, अपनी इच्छा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख ने जाहिर की

Lok Sabha Elections 2024: बीते सोमवार को एनडीए नीत भाजपा ने सीट शेयरिंग फॉर्मूले को शेयर किया था। ऐसे में माना जा रहा था कि पशुपति नाथ पारस इस बात से काफी नाराज थे कि उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली। इसलिए उन्होंने आज कैबिनट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। 

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने इस्तीफा देते हुए कहा, "5-6 दिन पहले मैंने प्रेस वार्ता में कहा था कि मैं तब तक इंतजार करूंगा जब तक NDA सीटों की घोषणा नहीं करती। मैंने बहुत ईमानदारी से NDA की सेवा की। पीएम नरेंद्र मोदी देश के बड़े नेता हैं, लेकिन हमारी पार्टी और व्यक्तिगत रूप से हमारे साथ नाइंसाफी हुई, इसलिए मैं केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं।"

सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने सीट शेयरिंग फॉर्मूल को साझा करते हुए बताया था कि भाजपा 17 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी, जबकि जेडीयू 16 पर अपना दावा ठोकेगी, और एक-एक सीट कुशवाहा और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी (हम) को दिया। जबकि, हैरानी तो तब हुई जब चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (आर) के खाते में पांच सीटें देने का ऐलान किया था। 

ऐसे में अभी तक राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष के साथ एनडीए केंद्र में गठबंधन के रूप में एक केंद्र मंत्री का पद पशुपति नाथ पारस को दिए हुए थी। लेकिन जमीनी हकीकत को भांपते हुए भाजपा ने लोजपा (आर) प्रमुख चिराग पासवान के साथ जाना बेहतर समझा क्योंकि इस समय माहौल चिराग के आसपास है और अब भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। 

Web Title: Pashupati Nath Paras resigns from the post of Union Cabinet Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे