पुलवामा हमले पर परवेज मुशर्रफ ने उगला जहर, कहा- भारत को सबक सिखाना जरूरी था

By विकास कुमार | Published: February 20, 2019 07:13 PM2019-02-20T19:13:59+5:302019-02-20T20:10:36+5:30

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति बेनजीर भुट्टो की हत्या का आरोप भी मुशर्रफ पर ही लगा था और इसके अलावा 2007 में लाल मस्जिद कांड में उनकी भागीदारी रही है जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी फौज को लाल मस्जिद में कारवाई करने का आदेश दिया था जिसमें 100 से ज्यादा आम नागरिक और आतंकवादी मारे गए थे.

PARVEJ MUSHARRAF says India should be teach lesson | पुलवामा हमले पर परवेज मुशर्रफ ने उगला जहर, कहा- भारत को सबक सिखाना जरूरी था

पुलवामा हमले पर परवेज मुशर्रफ ने उगला जहर, कहा- भारत को सबक सिखाना जरूरी था

Highlightsमुशर्रफ ने हाफिज सईद और मसूद अजहर को मुजाहिद्दीन कहा है.परवेज मुशर्रफ ने भारत को सबक सिखाने की बात कही है.

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने पुलवामा हमले को लेकर कहा है कि भारत को सबक सिखाना जरूरी था. उन्होंने आगे कहा कि भारत को कश्मीर मुद्दे को सुलझाना होगा नहीं तो ऐसे हमले होते रहेंगे. मुशर्रफ ने कहा है कि भारत ने खेल, कला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजनीति का समावेश किया है. 

आजतक चैनल से बातचीत करते हुए मुशर्रफ ने कहा है कि 2002 में पाकिस्तान और भारत के बीच 10 महीने तक युद्ध की स्थिति बन गई थी. मुशर्रफ ने कहा, "पाकिस्तान को सबक सिखने की जरूरत नहीं बल्कि भारत को सबक सिखने की जरूरत है. भारत जैसा बड़ा लोकतंत्र छोटा दिल दिखा रहा है." 

परवेज मुशर्रफ के सेना प्रमुख रहते ही पाकिस्तान और भारत के बीच कारगिल युद्ध हुआ था, जिसमें पाकिस्तान की बुरी तरह हार हुई थी. मुशर्रफ ने बातचीत के दौरान मसूद अजहर और हाफिज सईद को मुजाहिद्दीन कहा है. 

मुशर्रफ फिलहाल दुबई में हैं और उन्हें पाकिस्तानी कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर रखा है. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति बेनजीर भुट्टो की हत्या का आरोप भी मुशर्रफ पर ही लगा था और इसके अलावा 2007 में लाल मस्जिद कांड में उन्हें भागीदारी रही है जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी फौज को लाल मस्जिद में कारवाई करने का आदेश दिया था जिसमें 100 से ज्यादा आम नागरिक और आतंकवादी मारे गए थे. 

Web Title: PARVEJ MUSHARRAF says India should be teach lesson

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे