राजाजी बाघ अभयारण्य के कुछ हिस्से वर्ष भर सफारी के लिए खुले

By भाषा | Updated: September 6, 2021 16:40 IST2021-09-06T16:40:06+5:302021-09-06T16:40:06+5:30

Parts of Rajaji Tiger Reserve open for safaris throughout the year | राजाजी बाघ अभयारण्य के कुछ हिस्से वर्ष भर सफारी के लिए खुले

राजाजी बाघ अभयारण्य के कुछ हिस्से वर्ष भर सफारी के लिए खुले

देहरादून, छह सितंबर उत्तराखंड में कार्बेट बाघ अभयारण्य की तर्ज पर राजाजी बाघ अभयारण्य (आरटीआर) के कई हिस्सों को भी वर्ष भर सफारी के लिए खोल दिया गया है।

मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जे एस सुहाग ने यहां सोमवार को बताया कि आरटीआर घूमने आने वाले सैलानी अब वर्ष भर वन्यजीव सफारी पर सत्यनारायण मंदिर से कासरो तक जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि दोनों स्थानों के बीच की दूरी 19 किलोमीटर है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस निर्णय से पर्यटन को बढावा मिलने के साथ ही सफारी संचालकों को भी राहत मिलेगी जो कोविड-19 महामारी के कारण आर्थिक रूप से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।’’ सुहाग ने कहा कि इसके अलावा, सफारी से आजीविका कमाने वाले अन्य लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

आरटीआर के सफारी संचालकों और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने हाल में सुहाग को पत्र लिखकर उनसे कार्बेट बाघ अभयारण्य की तरह राजाजी बाघ अभयारण्य के ​कुछ हिस्सों को वर्ष भर सफारी के लिए खोलने का अनुरोध किया था। इस साल जून में कार्बेट बाघ अभयारण्य की तीन रेंजों, गर्जिया, बिजरानी, धरा—झिरना, ढेला और पाखरों को वर्ष भर सफारी के लिए खोल दिया गया था।

सुहाग ने कहा​ कि कोविड-19 महामारी के कारण राजाजी और कार्बेट दोनों का राजस्व बुरी तरह प्रभावित हुआ है और इस प्रकार के उपायों से इस प्रभाव से उबरने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Parts of Rajaji Tiger Reserve open for safaris throughout the year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे