दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहे, वायु गुणवत्ता मध्यम

By भाषा | Updated: October 6, 2021 20:08 IST2021-10-06T20:08:39+5:302021-10-06T20:08:39+5:30

Partly cloudy sky in Delhi, air quality moderate | दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहे, वायु गुणवत्ता मध्यम

दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहे, वायु गुणवत्ता मध्यम

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर दिल्ली में बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहे और अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शहर में सुबह न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 114 रहा, जिसे 'मध्यम' श्रेणी का एक्यूआई माना जाता है।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान परियोजना ‘सफर’ के पूर्वानुमान के अनुसार, एक्यूआई अगले तीन दिनों तक ‘संतोषजनक’ से ‘मध्यम’ बना रहेगा।

एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की शुरुआत और बाद में हवा की दिशा के उत्तर-पश्चिम की ओर बदलने के कारण अगले सप्ताह तक हवा की गुणवत्ता में गिरावट आ सकती है। उत्तर-पश्चिमी हवाएं धान की कटाई के मौसम के दौरान हरियाणा, पंजाब और पाकिस्तान के पड़ोसी क्षेत्रों में पराली की आग का धुआं साथ लाती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Partly cloudy sky in Delhi, air quality moderate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे