कोविड-19 के साये में चलेगा संसद का सत्र, 200 सांसदों की उम्र 65 वर्ष से है ज्यादा

By हरीश गुप्ता | Published: September 9, 2020 07:10 AM2020-09-09T07:10:28+5:302020-09-09T07:10:28+5:30

संसद का सत्र 14 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. कोविड-19 को देखते हुए इसके लिए तैयारी भी जारी है. हालांकि कई सांसदों ने चिंता भी जताई है. लोकसभा में 130 सांसद 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं.

Parliament Monsoon session under covid-19 shadow 200 MP over 65 years age | कोविड-19 के साये में चलेगा संसद का सत्र, 200 सांसदों की उम्र 65 वर्ष से है ज्यादा

कोरोना के साये में संसद सत्र की तैयारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोरोना वायरस के साये में संसद सत्र के लिए तैयारी जारी, 14 सितंबर से है सत्रकई वरिष्ठ सांसदों ने जताई है चिंता, लोकसभा में 130 सांसद 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं और 30 की उम्र 75 वर्ष से ज्यादा है

संसद के 14 सितंबर से शुरू होने वाले सत्र पर कोविड-19 महामारी का साया मंडरा रहा है. कई वरिष्ठ सांसदों ने दो हफ्तों के लिए 2000 लोगों के एक स्थान पर जमा होने को लेकर चिंता जताई है. सबसे चिंताजनक बात यह है कि इनमें 200 सांसदों की उम्र 65 वर्ष से अधिक है. राज्यसभा के 240 में से 97 सांसदों की उम्र 65 वर्ष है.

इनमें दो की उम्र 80 वर्ष से ज्यादा है. इनमें डॉ. मनमोहन सिंह (87), ए.के. एंटोनी (82) शामिल हैं. राज्यसभा की आधिकारिक वेबसाइट पर डाले गए डाटा के मुताबिक राज्यसभा के सांसदों की औसत उम्र 63.3 है.

लोकसभा में 130 सांसद 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं और 30 सांसदों की उम्र 75 वर्ष से ज्यादा है. एक सांसद की उम्र 90 वर्ष है. रोचक बात यह है कि 2011 के जनसंख्या आंकड़ों के अुनसार नागरिकों की औसत उम्र 27.8 वर्ष है.

वैसे, मामला गंभीर इसलिए भी है कि 7 केंद्रीय मंत्री और 3 दर्जन सांसद कोविड-19 से संक्रमित हैं. कुछ ने इस महामारी के कारण अपने परिजनों को गंवाया है, इसलिए वे यात्रा करने को लेकर भयभीत हैं. लेकिन, अच्छी बात यह संसद में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की कोविड जांच होगी. निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही सदन में प्रवेश दिया जाएगा.

हालांकि, 2000 लोगों, जिनमें सुरक्षाकर्मी, कर्मचारी, पत्रकार शामिल हैं, की 2 हफ्तों तक निगरानी करना सुरक्षाकर्मियों के लिए मुश्किल काम होगा.

मोदी सरकार के एक मंत्री ने नाम न बताने की शर्त पर 'लोकमत' समाचार को जानकारी दी कि संसद भवन का एयरकंडीशनर पुराना और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो चुका है. मास्क और सुरक्षित दूरी से कुछ नहीं हो पाएगा. कुछ सदस्यों ने पत्र लिखकर पीठासीन अधिकारियों को अपनी स्वास्थ्य समस्याओं से अवगत करवाया है.

Web Title: Parliament Monsoon session under covid-19 shadow 200 MP over 65 years age

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे