Parliament Budget Session 2022: केंद्रीय बजट पर बहस के दौरान संसद में बेरोजगारी के मुद्दे पर चर्चा हो रही है। केंद्र सरकार ने बुधवार को राज्यसभा को सूचित किया कि 2018 और 2020 के बीच 25140 लोगों ने बेरोजगारी या कर्ज के कारण आत्महत्या की।
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2020 में 5,213 लोगों ने दिवालियापन या कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या की जबकि 2019 में यह संख्या 5,908 और 2018 में 4,970 थी।
उन्होंने कहा कि 2020 में 3,548 लोगों ने जबकि 2019 में 2,851 और 2018 में 2,741 लोगों ने बेरोजगारी के चलते आत्महत्या की। बजट सत्र के दौरान विभिन्न विपक्षी सांसदों द्वारा बेरोजगारी का मुद्दा कई बार उठाया गया है। राय ने बुधवार को कहा कि सरकार मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करके और रोजगार के अवसर पैदा करके इस मुद्दे का समाधान करना चाह रही है।