पूरे पंजाब में पार्क बनाए जाएंगे: मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: October 15, 2021 22:50 IST2021-10-15T22:50:25+5:302021-10-15T22:50:25+5:30

Parks will be set up across Punjab: Chief Minister | पूरे पंजाब में पार्क बनाए जाएंगे: मुख्यमंत्री

पूरे पंजाब में पार्क बनाए जाएंगे: मुख्यमंत्री

बठिंडा, 15 अक्टूबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को कहा कि पूरे राज्य में पार्क बनाए जाएंगे क्योंकि आधुनिक युग में तेजी से बदलती जीवन शैली के कारण अच्छी सेहत सर्वोपरि है।

चन्नी बठिंडा में बठिंडा ब्रांच नहर के साथ एक पार्क बनाने की वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की मांग पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

मुख्यमंत्री ने दशहरे के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने शहरी विकास पर ध्यान केंद्रित किया है और उनके पास इसके लिए एक रूपरेखा है, जिसमें अच्छी सीवरेज प्रणाली, विशाल बाजार और पार्क शामिल हैं।

चन्नी ने कहा कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम लाभार्थी तक बिना किसी परेशानी के पहुंचना चाहिए । उन्होंने पारस राम नगर में शहीद सिपाही संदीप सिंह स्मारक चौक जनता को समर्पित किया। सिंह दो अगस्त 1999 को जम्मू कश्मीर के सुरनकोट में राष्ट्र की सेवा करते हुए शहीद हो गए थे।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने नहर लाइनिंग(परत) व बठिंडा ब्रांच के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया जिसपर 30 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Parks will be set up across Punjab: Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे