प्रकाश सिंह बादल को 2015 के पुलिस गोलीबारी मामले में तलब किया गया

By भाषा | Published: June 13, 2021 05:56 PM2021-06-13T17:56:04+5:302021-06-13T17:56:04+5:30

Parkash Singh Badal summoned in 2015 police firing case | प्रकाश सिंह बादल को 2015 के पुलिस गोलीबारी मामले में तलब किया गया

प्रकाश सिंह बादल को 2015 के पुलिस गोलीबारी मामले में तलब किया गया

चंडीगढ़, 13 जून विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को 2015 के कोटकपूरा पुलिस गोलीबारी मामले में समन जारी कर 16 जून को पेश होने के लिये कहा है।

फरीदकोट में 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की कथित बेअदबी और उसके बाद हुई पुलिस गोलीबारी की घटनाओं के समय बादल मुख्यमंत्री थे। गोलीबारी की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई थी।

समन के अनुसार बादल (93) को मामलों की जांच के सिलसिले में 16 जून पूर्वाह्न 10:30 बजे एसएएस नगर (मोहाली) के फेस-8 आठ में स्थित विश्राम गृह पीएसपीसीएल में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिये कहा गया है।

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष बादल के प्रधान सलाहकार हरचरण बैंस ने समन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''हम एसआईटी के साथ पूरा सहयोग करेंगे।''

इस मामले की जांच करने वाली पिछली एसआईटी ने 2018 में बादल से पूछताछ की थी। उन्होंने तब कहा था कि एसआईटी जांच ''राजनीति से प्रेरित'' है और यह उन्हें बदनाम करने का प्रयास है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Parkash Singh Badal summoned in 2015 police firing case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे