पप्पू यादव का पीएम मोदी पर हमला, बोले- "आज तो आपकी सबसे टॉप यूनिवर्सिटी भी ठप्प हो गयी, कम-से-कम WhatsApp यूनिवर्सिटी को तो बचाइये"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 25, 2022 05:04 PM2022-10-25T17:04:29+5:302022-10-25T17:08:48+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आक्रामक रूख रखने वाले पूर्व लोकसभा सदस्य पप्पू यादव ने व्हाट्सएप की मैसेजिंग धीमे होने के बाद उसे यूनिवर्सिटी का दर्जा देते हुए पीएम पर तंज कसा और कहा कि वो कम से कम उसे तो ठीक रखें।

Pappu Yadav's attack on PM Modi, said - "Today your top university has also come to a standstill, at least WhatsApp save the university" | पप्पू यादव का पीएम मोदी पर हमला, बोले- "आज तो आपकी सबसे टॉप यूनिवर्सिटी भी ठप्प हो गयी, कम-से-कम WhatsApp यूनिवर्सिटी को तो बचाइये"

फाइल फोटो

Highlightsपप्पू यादव ने WhatsApp सेवा ठप्प होने पर साधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशानापप्पू यादव ने व्हाट्सएप को यूनिवर्सिटी का दर्जा देते हुए पीएम मोदी से उसे ठीक रखने की अपील कीपप्पू यादव ने कहा कि आज आपकी सबसे टॉप यूनिवर्सिटी भी ठप्प हो गयी थी! यह अच्छी बात नहीं है!

पटना: लोकसभा के पूर्व सांसद और जाप प्रमुख पप्पू यादव ने WhatsApp की सेवाएं ठप्प होने पर उसके बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। मोदी सरकार के प्रति आक्रामक रूख रखने वाले पप्पू यादव ने व्हाट्सएप की मैसेजिंग धीमे होने के बाद उसे यूनिवर्सिटी का दर्जा देते हुए पीएम को ठीक रखने की अपील की है।

ट्वीटर पर काफी सक्रिय रहने वाले पप्पू यादव ने WhatsApp सेवाओं के ठप्प पड़ने पर व्यंग्य करते हुए कहा, "मोदी जी, देश की सारी यूनिवर्सिटी को तो आपने ठप्प कर ही दिया था। अब आज आपकी सबसे टॉप यूनिवर्सिटी भी ठप्प हो गयी थी! यह अच्छी बात नहीं है! कम-से-कम WhatsApp यूनिवर्सिटी को बचाएं!"

भाजपा के खिलाफ तीखे हमले के लिए मशहूर पप्पू यादव अक्सर कई मुद्दों पर ट्वीट करते हुए उसकी लानत मलामत करते रहते हैं। इससे पहले बीते 20 अक्टूबर को पप्पू यादव ने हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा रेप और हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पेरोल दिये जाने पर बिलकिस बानो केस का हवाला देते हुए जबरदस्त तंज किया था और ट्वीट करते हुए कहा था, "भाजपा का मतलब बलात्कारी जन पार्टी। गुजरात में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बिलक़िस बानो के 11 रेपिस्टों को रिहा किया! हरियाणा में आदमपुर विधानसभा उपचुनाव और पंचायत चुनाव जीतने के लिए रेपिस्ट राम रहीम को रिहा किया!"

मालूम हो कि बीते सितंबर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किये गये बिहार के सीमांचल दौरे का विरोध करते हुए पप्पू यादव ने कहा था कि वो किसी को भी कोसी-सीमांचल इलाके में माहौल बिगाड़ने नहीं देंगे। पप्पू यादव ने कहा था, "अगर सींमाचल में हिंदू-मुस्लिम करने का प्रयास किया गया तो वो अपनी जान की बाजी लगा देंगे लेकिन माहौल को खराब नहीं होने देंते।"

उन्होंने कहा कि अमित शाह सिमांचल दौरे किये लेकिन उन्होंने न तो कोसी और न ही सीमांचल के विकास के लिए कोई बात की। वो तो यहां पर अपने वोटबैंक को तलाशने आये थे। अगर उनकी मंशा सीमांचल में ध्रुवीकरण का है तो पप्पू यादव इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

Web Title: Pappu Yadav's attack on PM Modi, said - "Today your top university has also come to a standstill, at least WhatsApp save the university"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे