पप्पू यादव ने UPPET परीक्षा की बदइंतजामी पर घेरा योगी आदित्यनाथ को, कहा- 'सत्ता में बैठे बेऔलाद लोग इन बेटे-बेटियों का दर्द क्या समझेंगे?'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 15, 2022 08:36 PM2022-10-15T20:36:21+5:302022-10-15T20:40:21+5:30

पप्पू यादव ने यूपी PET 2022 की परीक्षा में अभ्यर्थियों को होन वाली परेशानी का जिक्र करते हुए कहा कि भला इस तरह का सलूक कोई सरकार करती है, जैसा की भाजपा सरकार कर रही है।

Pappu Yadav attacked Yogi Adityanath on the mismanagement of the UPPET exam, said- 'What will the childless people sitting in power understand the pain of these sons and daughters?' | पप्पू यादव ने UPPET परीक्षा की बदइंतजामी पर घेरा योगी आदित्यनाथ को, कहा- 'सत्ता में बैठे बेऔलाद लोग इन बेटे-बेटियों का दर्द क्या समझेंगे?'

फाइल फोटो

Highlightsपप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा के बहाने किया योगी सरकार पर हमलाअभ्यर्थियों की परेशानी का हवाला देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि ऐसा सलूक कोई सरकार करती है क्याइससे पहले वरुण गांधी ने भी UP PET परीक्षा में अभ्यर्थियों की परेशानी का मुद्दा उठाया था

पटना: जाप प्रमुख पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित PET 2022 की परीक्षा में परीक्षार्थियों को हो रही परेशानी पर रोष वक्त करते हुए यूपी भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया है। पप्पू यादव ने अभ्यर्थियों को होन वाली परेशानी का जिक्र करते हुए कहा कि भला इस तरह का सलूक कोई सरकार करती है, जैसा की भाजपा सरकार कर रही है।

पप्पू यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से इस संबंध में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरते हुए कहा, "UP PET की परीक्षा में 37 लाख परीक्षार्थियों के साथ भाजपा की ढोंगी सरकार का हौलनाक सलूक रोंगटे खड़ा कर दे रही है! सत्ता में बैठे बेऔलाद लोग इन बेटे-बेटियों युवाओं का दर्द क्या समझेंगे? एक तो रोज़गार नहीं देते, ऊपर से ऐसा अत्याचार!"

मालूम हो कि यूपी PET 2022 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की परेशानी के संबंध में न केवल पप्पू यादव बल्कि खुद भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने भी सवाल खड़ा किया। योगी आदित्यनाथ का नाम न लिये बगैर वरुण गांधी ने कहा कि शायद हवाई निरीक्षण से जुमीनी मुद्दे नहीं दिखते हैं।

दरअसल सीएम योगी बीते दिनों बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था। भाजपा सांसद वरुण गांधी का परोक्ष निशाना सीएम के उसी हवाई सर्वेक्षण का था, जिसे उन्होंने PET 2022 की परीक्षा से जोड़ दिया था।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 15 अक्टूबर को PET 2022 परीक्षा का आयोजन किया था। लेकिन आयोग ने परीक्षार्थियों का सेंटर इस तरह से अलॉट किया था कि उससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यूपी सरकार के ग्रुप सी पदों की यह परीक्षा 15-16 अक्टूबर को आयोजन हो रही है, जिसके लिए 37 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है।

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों का रेला यूपी के कई रेलवे स्टेशनों पर देखा जा रहा है। रेलवे स्टेशन और ट्रेन में परीक्षार्थियों की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें उनकी भारी संख्या के कारण उनके साथ-साथ रेलवे से यात्रा करने वाले अन्य यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Web Title: Pappu Yadav attacked Yogi Adityanath on the mismanagement of the UPPET exam, said- 'What will the childless people sitting in power understand the pain of these sons and daughters?'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे