Singer Pankaj Udhas Dies: मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 73 वर्ष की आयु में निधन, कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 26, 2024 04:21 PM2024-02-26T16:21:24+5:302024-02-26T16:29:19+5:30

Singer Pankaj Udhas Death: मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। लंबी बीमारी के बाद, गायक का 26 फरवरी को निधन हो गया, जिसकी पुष्टि उनकी बेटी नायाब उधास ने की। वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।

Pankaj Udhas passes away at 73 daughter Nayaab confirms | Singer Pankaj Udhas Dies: मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 73 वर्ष की आयु में निधन, कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे

पंकज उधास का 73 वर्ष की आयु में निधन (फाइल फोटो)

Highlightsमशहूर गजल गायक पंकज उधास का 73 वर्ष की आयु में निधनगायक का 26 फरवरी को निधन हो गया वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे

Singer Pankaj Udhas Passes Away: मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। लंबी बीमारी के बाद, गायक का 26 फरवरी को निधन हो गया, जिसकी पुष्टि उनकी बेटी नायाब उधास ने की। वह कैंसर (Cancer) की बीमारी से जूझ रहे थे। पंकज उधास चारण का जन्म 17 मई 1951 को हुआ था।  भारतीय संगीत जगत में गजल गायकी को लोकप्रिय संगीत के दायरे में लाने का श्रेय तलत अजीज़ और जगजीत सिंह जैसे अन्य संगीतकारों के साथ काफी हद तक उनको जाता है।

पंकज  उधास को फिल्म नाम में गायकी से प्रसिद्धि मिली, जिसमें उनका एक गीत चिठ्ठी आई है काफी लोकप्रिय हुआ था। उसके बाद से उन्होंने कई फिल्मों के लिए एक पार्श्व गायक के रूप में अपनी आवाज दी। उन्होंने कई एल्बम भी रिकॉर्ड किये और इनकी आवाज के लोग दीवाने थे। । २००६ में पंकज उधास को पद्मश्री से सम्मानित किया गया।

पंकज उधास का जन्म गुजरात में राजकोट के पास चारखड़ी-जैतपुर में एक ज़मींदार चारण परिवार में हुआ था। वे तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनका पहला ग़ज़ल एल्बम आहट 1980 में रिलीज़ हुआ था। ग़जल गायक के रूप में अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने उर्दू भी सीखी।  पार्श्व गायक के रूप में उन्होंने  साजन, ये दिल्लगी और फिर तेरी कहानी याद आई जैसी कुछ फिल्मों में काम किया।

साल 2006 में पंकज उधास को ग़ज़ल गायकी के करियर में सिल्वर जुबली पूरा करने के उपलक्ष्य में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 2004 में लंदन के वेम्बली कॉन्फरेंस सेंटर में इस प्रतिष्ठित स्थान पर प्रदर्शन के 20 साल पूरे करने के लिए विशेष सम्मान मिला। 

Web Title: Pankaj Udhas passes away at 73 daughter Nayaab confirms

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे