ठळक मुद्देबच्चों को इतिहास की सही जानकारी देने के लिए किया जाएगा सुधारपार्लियामेंट्री कमिटी असंगत तथ्यों की कर रही है जांचकंट्री फर्स्ट और 1975 की इमरजेंसी और 1998 के पोखरण न्यूक्लियर टेस्ट जैसे विषयों को किया जाएगा शामिल
मुंबई : बच्चों को इतिहास की सही जानकारी देने के लिए पार्लियामेंट्री कमिटी उनकी किताबों में अनैतिहासिक उल्लेख की जांच कर रही है। ताकि भारतीय इतिहास के असंगत प्रतिनिधित्व को सही किया जा सके।
न्यूज 18 से बात करते हुए बीजेपी एमपी और पार्लियामेंट के शिक्षा कमेटी के चेयरमैन विनय सहर्षबुद्धे ने कहा था कि भारत के स्कूल टेक्स्ट बुक में कंट्री फर्स्ट और 1975 की इमरजेंसी और 1998 के पोखरण न्यूक्लियर टेस्ट को जरूर शामिल किया जाना चाहिए ।