मनरेगा के तहत आदिवासियों को काम देने में महाराष्ट्र में पालघर जिला शीर्ष पर

By भाषा | Published: December 1, 2021 06:04 PM2021-12-01T18:04:16+5:302021-12-01T18:04:16+5:30

Palghar district in Maharashtra tops in providing work to tribals under MNREGA | मनरेगा के तहत आदिवासियों को काम देने में महाराष्ट्र में पालघर जिला शीर्ष पर

मनरेगा के तहत आदिवासियों को काम देने में महाराष्ट्र में पालघर जिला शीर्ष पर

पालघर, एक दिसंबर महाराष्ट्र का पालघर जिला 2021-22 में राज्य में मनरेगा के तहत आदिवासियों को रोजगार दिलाने के मामले में पहले स्थान पर रहा । एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जिला कलेक्टर मणिक गुरसाल ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत कम से कम 59,770 परिवारों को कुल 16,46,211 दिन का काम दिया गया।

उन्होंने कहा कि 2020-2021 में, लक्ष्य का 177 प्रतिशत हासिल करने और कोविड-19 महामारी के बावजूद 49,72,811 मानव-दिवस का काम पैदा करने के लिए जिले को राज्य में तीसरे स्थान पर रखा गया।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार (30 नवंबर) तक कुल 27,244 मजदूरों को 877 कार्यों में लगाया गया, जबकि 8,856 कामकाज बंद रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Palghar district in Maharashtra tops in providing work to tribals under MNREGA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे