पालघर, 28 मई महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोप में 26 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि यह वारदात 24 मई की है जब मुंबई के बाहरी इलाके में भायंदर शहर के नवघर में आरोपी ने चाकू का डर दिखाकर नाबालिग से कथित तौर पर दुष्कर्म किया।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि पीड़िता की मां की शिकायत पर नवघर पुलिस थाने में बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) कानून और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इसमें बताया गया कि पुलिस को जांच के दौरान एक खुफिया सूचना मिली कि भायंदर निवासी आरोपी मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज भागने की फिराक में है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए एक योजना बनाई गई और मुंबई से भागने से पहले बृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।