भावुक हुए पलानीस्वामी ने कहा, भगवान द्रमुक नेता राजा को दंडित करेंगे
By भाषा | Updated: March 29, 2021 00:47 IST2021-03-29T00:47:17+5:302021-03-29T00:47:17+5:30

भावुक हुए पलानीस्वामी ने कहा, भगवान द्रमुक नेता राजा को दंडित करेंगे
चेन्नई, 28 मार्च तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी रविवार को द्रमुक नेता ए राजा द्वारा उनके व उनकी माता के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भावुक हो गए और कहा कि सामाज में एक मां का उच्च दर्जा है और जो भी महिलाओं का अनादर करता है, उसे भगवान दंड देंगे।
राजा की कथित टिप्पणी को लेकर अन्नाद्रमुक की ओर से मामला दर्ज कराए जाने के एक दिन बाद पलानीस्वामी ने विपक्षी दल के नेता की अभद्र भाषा की आलोचना की।
उत्तर चेन्नई में प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री का गला भर आया और वह भावुक हो गए।
पलानीस्वामी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री पद पर बैठे किसी व्यक्ति को आपत्तिजनक तरीके से निशाना बनाया जा सकता है तो आम लोगों की क्या स्थिति होगी?
उन्होंने कहा, ''आप सोचिए, अगर ऐसे लोग सत्ता में आ गए तो हमारी महिलाओं और माताओं को किस तरह की परिस्थिति का सामना करना होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।