पाकुड़ झारखंड का पहला कोरोना-मुक्त जिला बना

By भाषा | Updated: June 21, 2021 15:57 IST2021-06-21T15:57:22+5:302021-06-21T15:57:22+5:30

Pakur becomes Jharkhand's first corona-free district | पाकुड़ झारखंड का पहला कोरोना-मुक्त जिला बना

पाकुड़ झारखंड का पहला कोरोना-मुक्त जिला बना

पाकुड़, 21 जून झारखंड के पाकुड़ जिले में इलाजरत एकमात्र मरीज की आरटी-पीसीआर की अंतिम रिपोर्ट ‘निगेटिव’ आने के बाद उसे सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही अब पाकुड़ कोरोना-मुक्त हो गया है।

पाकुड़ के जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने यहां ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि सोमवार को अंतिम कोरोना संक्रमित व्यक्ति के स्वस्थ होने के बाद अब जिले में एक भी संक्रमित मरीज नहीं है।

पाकुड़ झारखंड के कुल 24 जिलों में दूसरी लहर के दौरान कोरोना-मुक्त होने वाला पहला जिला बन गया है। हालाँकि उन्होंने बताया कि अब तक पाकुड़ में कोरोना वायरस जांच के लिए लिए गए तीन लाख 60 हजार 721 लोगों के नमूनों में चार हजार 297 लोगों की रिपोर्ट लंबित है जबकि तीन लाख 54 हजार 460 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

उन्होंने बताया कि रविवार को जिले में कुल चार हजार 910 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिनमें से 18-45 वर्ष उम्र के लोगों की संख्या 3,860 तथा 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों की संख्या 1050 है।

उन्होंने जिले के लोगों से अब भी पूरी सावधानी बरतने तथा टीकाकरण कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी भी लापरवाही महंगी पड़ सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakur becomes Jharkhand's first corona-free district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे