पाकिस्तानी हॉकी टीम एशिया कप और जूनियर हॉकी विश्व कप के लिए भारत आएगी, खेल मंत्रालय ने कहा-बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने के खिलाफ नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 3, 2025 17:36 IST2025-07-03T16:57:17+5:302025-07-03T17:36:06+5:30

खेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान की टीम को अगले महीने भारत में एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दी जाएगी।

Pakistani hockey team come India Asia Cup Junior Hockey World Cup Sports Ministry said not against participating in multinational tournament | पाकिस्तानी हॉकी टीम एशिया कप और जूनियर हॉकी विश्व कप के लिए भारत आएगी, खेल मंत्रालय ने कहा-बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने के खिलाफ नहीं

सांकेतिक फोटो

Highlightsजूनियर विश्व कप में भी पाकिस्तान की टीम को खेलने की अनुमति दी जाएगी।राजगीर में आयोजित किया जाएगा जिसमें भारत सहित आठ टीमें भाग लेंगी।भारत कई देशों की भागीदारी वाले टूर्नामेंट में पाकिस्तान से खेलेगा।

नई दिल्लीः पाकिस्तान हॉकी टीम को अगले महीने भारत में एशिया कप और नवंबर दिसंबर में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप में खेलने से रोका नहीं जायेगा क्योंकि ऐसा करना ओलंपिक चार्टर का उल्लंघन होगा , खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी । हॉकी एशिया कप 29 अगस्त से सात सितंबर तक बिहार के राजगीर में आयोजित किया जाएगा जिसमें भारत सहित आठ टीमें भाग लेंगी। वहीं जूनियर हॉकी विश्व कप चेन्नई और मदुरै में 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक खेला जायेगा । सूत्र ने कहा, ‘‘हम किसी भी टीम के भारत में बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने के खिलाफ नहीं हैं।

लेकिन द्विपक्षीय प्रतियोगिता अलग होती है। ’’ सूत्र ने कहा ,‘‘अंतरराष्ट्रीय खेल की मांग है कि हम भागीदारी से पीछे नहीं हट सकते। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है लेकिन वे बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में एक दूसरे से खेलते हैं ।’’ यह पूछने पर कि क्या सितंबर में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप क्रिकेट में खेलने की अनुमति दी जायेगी।

सूत्र ने कहा ,‘‘ बीसीसीआई ने अभी इस मसले पर संपर्क नहीं किया है । जब वे संपर्क करेंगे तो हम इस मसले पर बात करेंगे ।’’ भारत और पाकिस्तान की टीमों ने मई में ओमान में दसवीं एशियाई ‘बीच हैंडबॉल चैम्पियनशिप’ में एक दूसरे के खिलाफ खेला था। सूत्र ने कहा ,‘‘ अगर हम उन्हें खेलने की अनुमति नहीं देते हैं तो यह ओलंपिक चार्टर का उल्लंघन होगा ।

इसलिये गृह और विदेश मंत्रालय से विमर्श के बाद खेल मंत्रालय ने अनुमति देने का फैसला किया है ।’’ हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने इस घटनाक्रम पर भाषा से कहा ,‘‘अभी हमें औपचारिक सूचना का इंतजार है लेकिन यह हॉकी के लिये अच्छी खबर है। भारत और पाकिस्तान के हॉकीप्रेमी टीमों को एक दूसरे के खिलाफ खेलते देखना चाहते हैं ।’’

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कारण एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर संदेह था। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद जवाबी कार्रवाई में आपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सैन्य हमला किया था । एशिया कप के अलावा नवंबर-दिसंबर में मदुरै और चेन्नई में होने वाले जूनियर विश्व कप में भी पाकिस्तान की भागीदारी का मार्ग प्रशस्त हो गया है ।

Web Title: Pakistani hockey team come India Asia Cup Junior Hockey World Cup Sports Ministry said not against participating in multinational tournament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे