पाकिस्तानी सेना ने भर्ती किए 60 अफगानी लड़ाके, ये है जम्मू कश्मीर पर आतंकी हमले की योजना!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 25, 2019 02:29 PM2019-09-25T14:29:49+5:302019-09-25T14:29:49+5:30

पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के सहयोग से आत्मघाती हमलावरों का एक बड़ा जत्था भारत में 12-13 सितंबर की रात को घुसने की फिराक में थे लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने उनके इस इरादे को विफल कर दिया।  

Pakistani Army recruits 60 Afghan combatants, plans to attack Jammu and Kashmir! | पाकिस्तानी सेना ने भर्ती किए 60 अफगानी लड़ाके, ये है जम्मू कश्मीर पर आतंकी हमले की योजना!

फाइल फोटो

Highlightsइन लड़ाकों को अफगानिस्तान में ट्रेनिंग दी गई है और खैबर पख्तूनख्वा के रास्ते पाकिस्तानी सेना को सौंपे गएइन लड़ाकों को कश्मीर में घुसपैठ कराने के लिए लॉन्च पैड तैयार किए गए हैं।

पाकिस्तानी आर्मी ने करीब 60 अफगानी लड़ाकों की भर्ती की है। इनका इस्तेमाल जम्मू कश्मीर पर हमले के लिए किया जा सकता है। इंटेलिजेंस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है। 

एएनआई ने इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक लिखा, 'अलग-अलग आतंकी समूहों से जुड़े हुए करीब 40-60 अफगान लड़ाकों की नियुक्ति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने भर्ती किया है। इनका इस्तेमाल जम्मू कश्मीर में हमले के लिए किया जा सकता है।'

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक इन लड़ाकों को अफगानिस्तान में ट्रेनिंग दी गई है और खैबर पख्तूनख्वा के रास्ते पाकिस्तानी सेना को सौंपे गए। इन लड़ाकों को कश्मीर में घुसपैठ कराने के लिए लॉन्च पैड तैयार किए गए हैं।

स्थानीय एजेंसियों और सुरक्षा बलों ने इंटेलिजेंस एजेंसियों से मामले की अपडेट देते रहने की मांग की है। एएनआी ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि जम्मू कश्मीर को विदेशी आंतकियों की घुसपैठ को लेकर अलर्ट कर दिया गया है।

जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना ने कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर घुसपैठ कराने की कोशिश की है।

पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के सहयोग से आत्मघाती हमलावरों का एक बड़ा जत्था भारत में 12-13 सितंबर की रात को घुसने की फिराक में थे लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने उनके इस इरादे को विफल कर दिया।  

दूसरी तरफ भारतीय वायुसेना के श्रीनगर, अवंतीपुरा, जम्मू, पठानकोट, हिंडोन बेस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा पर 24 घंटे नजर बनाए हुए हैं। यह अलर्ड जैश आतंकियों की गतिविधियों के बाद जारी किया गया है।

Web Title: Pakistani Army recruits 60 Afghan combatants, plans to attack Jammu and Kashmir!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे