‘‘संघर्षविराम उल्लंघनों’’ को लेकर पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को किया तलब

By भाषा | Published: January 26, 2020 12:43 AM2020-01-26T00:43:06+5:302020-01-26T00:47:39+5:30

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि नियंत्रण रेखा के पास चिरीकोट सेक्टर में ‘‘गोलीबारी को लेकर पाकिस्तान का कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिए’’ विदेश कार्यालय ने भारत के उच्चायोग के ‘‘एक वरिष्ठ राजनयिक’’ को तलब किया था।

Pakistan summons Indian diplomat over "ceasefire violations" | ‘‘संघर्षविराम उल्लंघनों’’ को लेकर पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को किया तलब

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास भारतीय बलों द्वारा कथित ‘‘संघर्षविराम उल्लंघन’’ को लेकर विरोध दर्ज कराने के लिए एक भारतीय राजनयिक को शनिवार को तलब किया।

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास भारतीय बलों द्वारा कथित ‘‘संघर्षविराम उल्लंघन’’ को लेकर विरोध दर्ज कराने के लिए एक भारतीय राजनयिक को शनिवार को तलब किया।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि नियंत्रण रेखा के पास चिरीकोट सेक्टर में ‘‘गोलीबारी को लेकर पाकिस्तान का कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिए’’ विदेश कार्यालय ने भारत के उच्चायोग के ‘‘एक वरिष्ठ राजनयिक’’ को तलब किया था।

उसने कहा कि इस गोलीबारी में सेरियन गांव की 21 वर्षीय युवती घायल हो गई थी। पाकिस्तान ने कहा कि वह भारतीय पक्ष से ‘‘2003 के संघर्षविराम समझौते का सम्मान करने, इस मामले एवं संघर्षविराम उल्लंघन के अन्य मामलों की जांच करने और नियंत्रण रेखा एवं कामकाजी सीमा पर शांति बनाए रखने’’ की अपील करता है।

Web Title: Pakistan summons Indian diplomat over "ceasefire violations"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे