नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन कार्यक्रम के लिए पाकिस्तान ने भेजा न्योता, पाक सांसद ने की फोन पर बात

By विनीत कुमार | Published: October 30, 2019 07:27 PM2019-10-30T19:27:54+5:302019-10-30T19:29:31+5:30

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी उन 575 लोगों में शामिल हैं जो करतारपुर गलियारे के जरिये पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले पहले जत्थे का हिस्सा होंगे।

Pakistan send invitation to Navjot Singh Sidhu for Kartarpur Corridor opening ceremony on 9 Nov | नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन कार्यक्रम के लिए पाकिस्तान ने भेजा न्योता, पाक सांसद ने की फोन पर बात

नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान का न्योता (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान ने नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन कार्यक्रम के लिए भेजा न्योतातहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सांसद ने नवजोत से फोन पर की बात, 9 नवंबर को है कार्यक्रम

पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन मौके के लिए पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को निमंत्रण दिया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अनुसार पाक सांसद फैजल जावेद खान ने इस संबंध में नवजोत सिंह सिद्धू से फोन पर बात भी है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश पर जावेद खान ने नवजोत सिंह सिद्धू को 9 नवंबर के कार्यक्रम के लिए न्योता भेजा है।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी उन 575 लोगों में शामिल हैं जो करतारपुर गलियारे के जरिये पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले पहले जत्थे का हिस्सा होंगे। भारत ने इस संबंध में मंगलवार को 575 लोगों की सूची पाकिस्तान के साथ साझा की।


केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और पंजाब के सांसद और विधायक भी इस समूह का हिस्सा होंगे। गौरतलब है कि भारत की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी 8 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक में एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित कर सकते हैं।

बता दें कि इमरान खान ने सिद्धू को अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए भी बुलाया था। इसी कार्यक्रम में पाकिस्तान के सेना प्रमुख बाजवा और सिद्धू के गले लगने की तस्वीर भी वायरल हुई और इस पर खूब हंगामा भी भारत में हुआ। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसे लेकर सार्वजनिक तौर पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। 

Web Title: Pakistan send invitation to Navjot Singh Sidhu for Kartarpur Corridor opening ceremony on 9 Nov

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे