भारत ने कहा- आतंकवाद की मदद और घोषित आतंकियों को पेंशन देता है पाकिस्तान, अब वक्त आ गया है कि पड़ोसी मुल्क को...

By अमित कुमार | Published: June 23, 2021 07:49 AM2021-06-23T07:49:44+5:302021-06-23T08:31:37+5:30

आतंकियों को प्रश्रय देकर उसका भरण-पोषण करने का आरोप पाकिस्तान पर सालों से लगता आ रहा है। हाल ही में एक नई डॉक्यूमेंट्री के जरिए इसका खुलासा भी हुआ था।

pakistan responsible for harboring terrorism india know here all latest details | भारत ने कहा- आतंकवाद की मदद और घोषित आतंकियों को पेंशन देता है पाकिस्तान, अब वक्त आ गया है कि पड़ोसी मुल्क को...

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsसाल 2008 में मुंबई आतंकी हमला के आतंकियों की भी मदद पाक ने की थी। लश्कर-ए-तैयबा ने इस घटना को अंजाम दिया था।लश्कर-ए-तैयराब को पाकिस्तान ने दुनिया के सर्वेश्रेष्ठ गैर सरकारी संगठनों में से एक करार दिया था।

भारत ने पाकिस्तान की तीखी आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा कि अब वक्त आ गया है कि पड़ोसी मुल्क को आतंकवाद की मदद करने और उसे बढ़ावा देने का जिम्मेदार ठहराया जाए,साथ ही भारत ने वहां लोगों को बल पूर्वक गायब करने, न्यायेतर हत्याएं और राजनीतिक कार्यकर्ताओं तथा अल्पसंख्यकों को मनमाने ढंग से हिरासत में रखने के मामलों का जिक्र किया।

जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के एक सत्र में भारत ने कश्मीर का मुद्दा उठाने और एक वार्षिक रिपोर्ट पर बातचीत के दौरान भारत के खिलाफ बेसिर पैर के आरोप लगाने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की। जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन के प्रथम सचिव पवन कुमार बाधे ने कहा,‘‘आतंकवाद मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन करता है और उसके सभी रूपों से कड़ाई से निपटने की जरूरत है।’’

 उन्होंने कहा,‘‘ पाकिस्तान अपनी राष्ट्रीय नीति के तौर पर खतरनाक और घोषित आतकंवादियों को पेंशन देता है और अपने क्षेत्र में पनाह देता है। अब वक्त आ गया है जब पाकिस्तान को आतंकवाद की मदद करने और उसे बढ़ावा देने का जिम्मेदार ठहराया जाए।’’ बाधे ने पाकिस्तान के बयान के बाद जबाव देने के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए यह बात कही। (भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: pakistan responsible for harboring terrorism india know here all latest details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे