लाइव न्यूज़ :

करतारपुर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया विशेष 'पर्यटन पुलिस बल', पाकिस्तान ने दी जानकारी 

By भाषा | Updated: November 7, 2019 20:36 IST

करतारपुर साहिबः पंजाब पुलिस के प्रवक्ता नियाब हैदर नकवी ने बृहस्पतिवार को कहा,‘‘सिख श्रद्धालुओं की देखभाल और उनकी सुरक्षा के लिए 100 पर्यटन पुलिस बल के एक दस्ते को तैनात किया गया है।’’ 

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने करतारपुर आने वाले भारतीय श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बृहस्पतिवार को विशेष ‘पर्यटन पुलिस बल’ तैनात किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को करतारपुर गलियारे का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद भारतीय श्रद्धालु प्रतिदिन के आधार पर यहां आएंगे।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने करतारपुर आने वाले भारतीय श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बृहस्पतिवार को विशेष ‘पर्यटन पुलिस बल’ तैनात किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को करतारपुर गलियारे का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद भारतीय श्रद्धालु प्रतिदिन के आधार पर यहां आएंगे।

गलियारे की सुरक्षा का जिम्मा पाकिस्तानी रेजरों पर है और पंजाब पुलिस उनके साथ समन्वय करेगी। पंजाब पुलिस के प्रवक्ता नियाब हैदर नकवी ने बृहस्पतिवार को कहा,‘‘सिख श्रद्धालुओं की देखभाल और उनकी सुरक्षा के लिए 100 पर्यटन पुलिस बल के एक दस्ते को तैनात किया गया है।’’ 

उन्होंने कहा कि और पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है और वे भी इस पहले दस्ते में शामिल होंगे। इसी प्रकार से पाकिस्तानी रेंजरों ने सुरक्षा कारणों से गलियारे में तैनात किए गए अपने कर्मियों की संख्या को बढ़ा दिया है। 

एक अधिकारी ने बताया,‘‘पूरी तरह सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेंजरों ने शनिवार को इसके उद्घाटन से पहले और कर्मियों को तैनात किया है।’’ उन्होंने बताया कि आने वाले सिख श्रद्धालु केवल गुरुद्वारा दरबार साहिब तक ही जाएंगे और रेंजर एवं पुलिस गलियारे तथा गुरुद्वारे के भीतर और आस पास के क्षेत्र में पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। 

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर भी कह चुके हैं कि दरबार साहिब आने वाले किसी भी भारतीय श्रद्धालु को निर्धारित क्षेत्र के अलावा ‘एक इंच’ भी बढ़ने नहीं दिया जाएगा। 

इस बीच पाकिस्तान सरकार के विभिन्न विभागों ने शनिवार दोपहर गलियारे के शुरू होने से पहले व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए यहां बृहस्पतिवार को बैठकें की। 

देश में अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थानों की देखभाल करने वाले शरणार्थी संपत्ति न्यास बोर्ड के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने कहा,‘‘गलियारे के शुरू होने के अवसर पर आने वाले सिख श्रद्धालुओं तथा अन्य अतिथियों के स्वागत की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हमने सुनिश्चित किया है कि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हो और वे इसे यादगार यात्रा के तौर पर याद रखेंगे।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘गुरुवार को वीजा पर करतारपुर साहिब में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की।’’ इनमें दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंध समिति के प्रधान सरदार सरोजीत सिंह भी शामिल थे।

टॅग्स :करतारपुर साहिब कॉरिडोरपाकिस्तानइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश