जम्मू सीमा पर पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन के जरिए फेंका टिफिन बम, किया गया निष्क्रिय

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 7, 2022 03:36 PM2022-06-07T15:36:58+5:302022-06-07T15:37:45+5:30

पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन की मदद से बच्चों के टिफिन में भेजी गई 5 किलो आईईडी बीएसएफ ने बरामद कर ली है। इससे पहले कि जवान ड्रोन को मार गिराते, सीमा के नजदीक ये टिफिन आईईडी गिरा ड्रोन वापस पाकिस्तान में लौट गया।

Pakistan Army hurled tiffin bombs on Jammu border through drone defused | जम्मू सीमा पर पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन के जरिए फेंका टिफिन बम, किया गया निष्क्रिय

जम्मू सीमा पर पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन के जरिए फेंका टिफिन बम, किया गया निष्क्रिय

Highlights सोमवार रात 11 बजे के करीब ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास कियायह ड्रोन कानाचक्क सीमा के नजदीक करीब 800 फुट ऊपर उड़ रहा था

जम्मूः पाकिस्तान की सेना ने सोमवार रात ड्रोन के जरिए बमों की एक और डिलीवरी जम्मू सीमा पर की। हालांकि बीएसएफ जवानों द्वारा फायरिंग किए जाने पर ड्रोन वापस भाग गया लेकिन टिफिन बम भारतीय सीमा में फेंक गया जिन्हें निष्क्रिय कर दिया गया।

पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन की मदद से बच्चों के टिफिन में भेजी गई 5 किलो आईईडी बीएसएफ ने बरामद कर ली है। इससे पहले कि जवान ड्रोन को मार गिराते, सीमा के नजदीक ये टिफिन आईईडी गिरा ड्रोन वापस पाकिस्तान में लौट गया।

सूचना के मुताबिक सोमवार रात 11 बजे के करीब ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास किया। बीएसएफ के सतर्क जवानों ने ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते ही देख लिया। यह ड्रोन कानाचक्क सीमा के नजदीक करीब 800 फुट ऊपर उड़ रहा था। ड्रोन को गिराने के लिए जवानों ने दो से तीन राउंड फायरिंग भी की परंतु वह सुरक्षित वापस लौटने में सफल रहा। जवानों को आशंका हुई कि ड्रोन जाते समय सीमा पर कुछ फेंक गया है।

तलाशी अभियान के दौरान कानाचक्क सेक्टर में सीमा पर आईईडी बरामद हुई है। यह आईईडी तीन टिफिन बॉक्स में रखी गई थी। बरामदगी के बाद आईईडी को तुरंत निष्क्रिय कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस को पेलोड में बच्चों के टिफिन बॉक्स के अंदर तीन चुंबकीय आईईडी बम भी मिले। जिनमें अलग-अलग समय के टाइमर सेट किए गए थे। तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और तीनों टिफिन बम को निष्क्रिय किया गया।

Web Title: Pakistan Army hurled tiffin bombs on Jammu border through drone defused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे