पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर एयर स्ट्राइक किया है, जिसके बाद से ही पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है. बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना की तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है जिसका भारतीय सुरक्षा बल माकूल जवाब दे रहे हैं. लेकिन इसी बीच खबर है कि पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है.
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है.
भारत की तरफ से भी सिने जगत के संगठन AICW ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिख कर पाकिस्तानी कलाकारों को दिए जाने वाले वीजा पर पूर्ण प्रतिबन्ध की मांग की है.