लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान में 20 सिख तीर्थयात्रियों की मौत, पीएम मोदी का ट्वीट-निधन से दुखी हूं, मेरी सांत्वनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 3, 2020 19:15 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान में सिख तीर्थयात्रियों के निधन से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी सांत्वनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल तीर्थयात्री जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

Open in App
ठळक मुद्देकराची से लाहौर जा रही शाह हुसैन एक्सप्रेस ने दोपहर डेढ़ बजे फर्रूकाबाद में एक मानव रहित क्रॉसिंग पर मिनी बस को टक्कर मार दी।इवैक्यू ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने बताया कि हादसे में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गयी। बस में सिख श्रद्धालु सवार थे। यह घटना जहां हुई वह लाहौर से करीब 60 किलोमीटर दूर है।

नई दिल्लीः पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शुक्रवार को एक मिनी बस के ट्रेन से टकरा जाने के कारण 20 लोगों की जान चली गयी। मृतकों में अधिकतर सिख श्रद्धालु थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान में सिख तीर्थयात्रियों के निधन से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी सांत्वनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल तीर्थयात्री जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पाकिस्तान में एक दुर्घटना में सिख श्रद्धालुओं की मौत होने पर दुख प्रकट किया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शुक्रवार को एक मानव रहित रेल फाटक पर एक मिनी बस के ट्रेन से टकरा जाने के कारण कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई।

मृतकों में ज्यादातर सिख श्रद्धालु थे। श्रद्धालुओं को लेकर मिनी बस ननकाना साहिब से लौट रही थी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पाकिस्तान में सिख श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु से आहत हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और मित्रों के साथ हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ’’

अधिकारियों ने बताया कि कराची से लाहौर जा रही शाह हुसैन एक्सप्रेस ने दोपहर डेढ़ बजे फर्रूकाबाद में एक मानव रहित क्रॉसिंग पर मिनी बस को टक्कर मार दी। बस में सिख श्रद्धालु सवार थे। यह घटना जहां हुई वह लाहौर से करीब 60 किलोमीटर दूर है। इवैक्यू ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने बताया कि हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी।

इनमें से ज्यादातर पाकिस्तानी सिख थे । हाशमी ने बताया, ‘‘बस सिख श्रद्धालुओं को फर्रूकाबाद में गुरुद्वारा सच्चा सौदा ले जा रही थी। श्रद्धालु पेशावर से ननकाना साहिब आए थे। ननकाना साहिब में रूकने के बाद वे पेशावर जा रहे थे। ननकाना साहिब की सीमा तक उन्हें ईटीपीबी की सुरक्षा दी गयी थी।’’

रेल मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया। रेलवे ने कहा है कि एक संभागीय इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया और मामले में जांच शुरू की गयी है।

रेल मंत्री शेख राशिद ने अधिकारियों को घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तुरंत कदम उठाने का आदेश दिया है । प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना पर शोक प्रकट किया और घायलों को बेहतर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने को कहा है । 

टॅग्स :पाकिस्ताननरेंद्र मोदीइमरान खान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारत अधिक खबरें

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो