लाइव न्यूज़ :

Pahalgam Terror Attack: दिल्ली पहुंचते ही पीएम मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक, पहलगाम हमले का लिया जायजा; NSA अजीत डोभाल रहें मौजूद

By अंजली चौहान | Updated: April 23, 2025 07:51 IST

Pahalgam Terror Attack Live: विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर पीसीसी अध्यक्ष तारिक कर्रा से पहलगाम आतंकी हमले के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि पीड़ितों के परिवार न्याय और हमारे पूर्ण समर्थन के हकदार हैं।

Open in App

Pahalgam Terror Attack Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली वापस लौट आए हैं। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले को देखते हुए पीएम ने फौरन अपना दौरा रद्द कर दिया और आतंकी हमले के खिलाफ एक्शन लेने के लिए वह भारत आ गए हैं। 

हमले के एक दिन बाद आज दिल्ली में पीएम का विमान लैंड होते ही उन्होंने उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में बड़े अधिकारी शामिल रहे जिन्होंने कश्मीर हमले पर पीएम को हालातों का जायजा दिया। सऊदी अरब से नई दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर एनएसए अजीत डोभाल, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ बैठक की और कश्मीर के हालात पर चर्चा की। 

मालूम हो कि 22 अप्रैल मंगलवार को पहलगाम में पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की, जिसमें विदेशी पर्यटकों सहित कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लश्कर की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

दोपहर के बाद हुए इस हमले में आतंकवादियों ने महिलाओं और बुजुर्गों सहित लोगों के एक समूह को निशाना बनाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने सुरक्षा बलों को बताया कि दो से तीन लोग सैन्य वर्दी पहने हुए आए और उन पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जो घोड़े पर सवार होकर पहलगाम के बैसरन मीडोज का आनंद ले रहे थे।

आतंकवादियों ने उन्हें गोली मारने से पहले धर्म के बारे में पूछताछ की। सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा गया और हमलावरों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया। हमले के बाद के वीडियो में लोग ज़मीन पर बेसुध और खून से लथपथ पड़े हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि महिलाएँ अपने प्रियजनों की तलाश में बेचैन थीं।

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा करते हुए इसे “घृणास्पद” बताया। उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या का अभी पता लगाया जा रहा है, और इस हमले को “हाल के वर्षों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं बड़ा” बताया। सभी राजनीतिक दलों के लोग इस जघन्य आतंकवादी हमले की निंदा करने में एकजुट थे।

पहलगाम में पर्यटकों पर हमला करने वाले आतंकवादियों की तलाश के लिए सैन्य हेलीकॉप्टर को तैनात किया गया था। सूत्रों के अनुसार, हमले में करीब 4 से 5 आतंकवादी शामिल थे। पहलगाम में मारे गए 26 पर्यटकों के शव श्रीनगर लाए गए हैं।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीजम्मू कश्मीरआतंकवादीआतंकी हमला
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी