"पाजी... मुझे कांग्रेस में ले लो या 'आप' इधर आ जाओ, मैं आपका डिप्टी बनने को तैयार हूं", सिद्धू का दावा मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनसे कहा था

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 8, 2024 09:41 AM2024-03-08T09:41:09+5:302024-03-08T09:46:46+5:30

क्रिकेट की तरह सियासत के भी हरफनमौला खिलाड़ी नवजोज सिद्धू का कहना है कि एक बार मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनसे संपर्क करके कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई थी।

"Paaji... take me to Congress or 'AAP' come here, I am ready to be your deputy", Sidhu claimed Chief Minister Bhagwant Mann had told him | "पाजी... मुझे कांग्रेस में ले लो या 'आप' इधर आ जाओ, मैं आपका डिप्टी बनने को तैयार हूं", सिद्धू का दावा मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनसे कहा था

फाइल फोटो

Highlightsसिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनसे मिलकर कहा था कि वो कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैंमान ने कहा था कि पाजी, मुझे कांग्रेस में शामिल करा दें मैं आपका डिप्टी बनने के लिए तैयार हूंसिद्धी ने कहा कि अगर वो 'आप' में शामिल हो जाते तब भी भगवंत मान उनके डिप्टी बनने को तैयार थे

चंडीगढ़:पंजाबकांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मौजूदा राज्य सरकार के मुखिया और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवंत मान को लेकर बेहद सनसनीखेज दावा किया है।

क्रिकेट की तरह सियासत के भी हरफनमौला खिलाड़ी नवजोज सिंह सिद्धू का कहना है कि एक बार मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनसे संपर्क करके कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई थी।

समाचार वेबसाइट हिुंदुस्तान टाइम्स के अनुसार कांग्रेस नेता सिद्धू ने यह दावा अपने राजनीतिक भविष्य और भारतीय जनता पार्टी में उनके शामिल होने की कथित अटकलों के बीच आया है।

एक मीडिया कंपनी को इंटरव्यू देते हुए सिद्धू से जब उन अफवाहों के बारे में पूछा गया कि क्या वह अब भी भाजपा में लौट सकते हैं या भाजपा ने वापसी के लिए उनसे संपर्क किया है।

सिद्धू ने कहा, "मैं आपको एक बात दावे से बता सकता हूं कि किसने मुझसे संपर्क किया था। तो सुनिये मेरे पास भगवंत मान साहब आए थे। अगर वह बताएंगे तो मैं उन्हें वह जगह भी बताऊंगा जहां वो मुझसे मिले थे।''

उन्होंने आगे कहा, "वो भगवंत मान थे, जिन्होंने मुझसे मिलकर कहा था कि पाजी, अगर आप मुझे कांग्रेस में शामिल करा दें तो मैं आपका डिप्टी बनने के लिए तैयार हूं। इतना ही नहीं मान साहब ने मुझसे यह भी कहा था कि अगर मैं आप आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करता हूं तो भी वो मेरे डिप्टी बनने के लिए तैयार हैं।"

इस दावे के साथ सिद्धू ने कांग्रेस के मौजूदा नेतृत्व, विशेषकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रति अपनी वफादारी पर जोर देते हुए कहा कि उन्होंने सीएम मान के साथ हुई कथित बातचीत के दौरान कांग्रेस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता स्पष्ट कर दी थी।

इसके साथ ही सिद्धू ने यह भी कहा कि उन्होंने मान से कहा कि अगर वह चाहें तो कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं और इसके लिए उन्हें दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से बात करनी चाहिए। हालाँकि, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सिद्धू ने स्पष्ट किया कि उनके और मान के बीच बातचीत इस बिंदु से आगे नहीं बढ़ी।

वहीं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के दावों पर अभी तक मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

मालूम हो कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन होने के बावजूद नवजोत सिंह सिंधु पंजाब के मुख्यमंत्री पर लगातार प्रहार कर रहे हैं। सिद्धू ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य पंजाब के लोगों की सेवा करना है।

उन्होंने पंजाब पर बढ़ते कर्ज को लेकर मान के नेतृत्व वाली आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ''वे विमान और लक्जरी वाहनों में चलते हैं लेकिन कर्ज पंजाबियों को चुकाना पड़ता है।''

Web Title: "Paaji... take me to Congress or 'AAP' come here, I am ready to be your deputy", Sidhu claimed Chief Minister Bhagwant Mann had told him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे