लाइव न्यूज़ :

जेल के विचाराधीन कैदी नंबर-1449 बने पी चिदंबरम, स्मेल और गर्मी ने उड़ाई पूर्व वित्त मंत्री की नींद!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 9, 2019 08:47 IST

अदालत के आदेशानुसार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरमस को अलग प्रकोष्ठ और पश्चिमी शैली के शौचालय की सुविधा दी गयी है । इसके अलावा उन्हें कोई विशेष सुविधा नहीं दी गयी है । अन्य कैदियों की तरह कांग्रेस नेता कारागार के पुस्तकालय तक जा सकते हैं और एक खास समय तक वह टीवी देख सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे चिदंबरम 16 सितंबर को 74 साल के हो जायेंगे और अगर इससे पहले उन्हें जमानत नहीं मिलती है तो उन्हें अपना जन्मदिन जेल में ही बिताना होगा।पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम जेल के विचाराधीन कैदी नंबर-1449 बने हैं।

आईएनएक्स मीडिया मामले तिहाड़ की जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। चिदंबरम को जेल की रोटियां कम, बल्कि दाल और चावल अधिक भा रही हैं। इतना ही नहीं उन्हें जेल की गर्मी और अंदर से आने वाली बदबू परेशान कर रही है। जिससे उनके नींद में खलल पड़ रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम जेल के विचाराधीन कैदी नंबर-1449 बने हैं और वह जेल नंबर-7 में कैद हैं। वह जेल में गर्मी और रह-रहकर आने वाली बदबू से परेशना हैं। हालांकि उन्होंने इस मामले में जेल प्रशासन से शिकायत नहीं की है। बताया जा रहा है जेल में बढ़ते कैदियों की भीड़ की वजह से न केवल इस जेल से बदबू आती ही बल्कि तिहाड़ के अन्य जेल से भी बदबू आती है। 

जानिए जेल में पी चिदंबरम की दिनचर्या 

तिहाड़ जेल में लकड़ी के तख्ते पर करवटें बदलते हुए रात बिताने के बाद पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अपने दिन की शुरूआत जेल परिसर में टहलने के साथ कर रहे हैं, इसके बाद उन्होंने कुछ धार्मिक किताबें पढ़ीं और बेटे कार्ति के साथ मुलाकात की। हाल ही में सूत्रों ने इसकी जानकारी दी थी। सूत्रों ने बताया था कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता को बृहस्पतिवार की शाम तिहाड़ जेल में लाया गया था और वह रात को ज्यादा सो नहीं सके।

उन्होंने बताया कि उन्होंने धार्मिक ग्रंथ और समाचार पत्र पढ़ कर अपनी सुबह बितायी। इससे पहले उन्होंने अपने सुबह की शुरूआत जेल परिसर में टहलने तथा सुबह छह बजे दलिया खाकर और चाय पीने के साथ की । इसके बाद दिन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता के बेटे ने उनसे मुलाकात की। उनके अधिवक्ता भी उनसे मिले ।  शुक्रवार (6 सितंबर) की रात के खाने में चिदंबरम को दाल, रोटी, चावल और सब्जी दी गयी। उन्हें कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है।

यहां सामान्य तौर पर उन लोगों को रखा जाता है जो प्रवर्तन निदेशालय के मामलों में आरोपी होते हैं । कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकारों के दौरान वित्त एवं गृह मंत्री रह चुके वरिष्ठ राजनेता को आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। चिदंबरम 16 सितंबर को 74 साल के हो जायेंगे और अगर इससे पहले उन्हें जमानत नहीं मिलती है तो उन्हें अपना जन्मदिन जेल में ही बिताना होगा।

कारागार अधिकारी ने बताया कि अदालत के आदेशानुसार उन्हें अलग प्रकोष्ठ और पश्चिमी शैली के शौचालय की सुविधा दी गयी है । इसके अलावा उन्हें कोई विशेष सुविधा नहीं दी गयी है । अन्य कैदियों की तरह कांग्रेस नेता कारागार के पुस्तकालय तक जा सकते हैं और एक खास समय तक वह टीवी देख सकते हैं। चिदंबरम को उनका विशेष प्रकोष्ठ दिये जाने से पहले उन्होंने अनिवार्य मेडिकल परीक्षण करवाया। पिछले साल इसी मामले में, चिदंबरम का बेटा कार्ति इसी प्रकोष्ठ में 12 दिनों तक बंद था।

टॅग्स :पी चिदंबरमआईएनएक्स मीडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar Elections 2025: बिहार के नतीजों का पूरे देश पर होगा असर!, पीएम मोदी करेंगे 12 रैली

भारत'ऑपरेशन ब्लू स्टार एक गलती थी', पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम बोले- "इंदिरा गांधी को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी"

भारतशशि थरूर के बाद चिदंबरम और सलमान खुर्शीद ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सराहा, जानें कांग्रेस से अलग क्यों बोल रहे तीनों वरिष्ठ नेता

कारोबारBudget 2024: अब तक पेश हो चुके हैं 5 ऐतिहासिक बजट, जिन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को दिया आकर, जानें इनके बारे में

कारोबारBudget 2024 Live Updates: टूट गया रिकॉर्ड, पूर्व पीएम मोरारजी देसाई से आगे निकल गईं निर्मला सीतारमण, जानिए 10 रोचक तथ्य

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत