कैंटीन का खाना खाने से चिदंबरम का इनकार, सीबीआई 'गेस्ट हाउस' में बिना कुछ बोले बिताई रात

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 23, 2019 08:30 AM2019-08-23T08:30:36+5:302019-08-23T08:30:36+5:30

सीबीआई हिरासत की पहली रात चिदंबरम ने घर के खाने की मांग की थी लेकिन बिना कोर्ट की अनुमति के ऐसा नहीं किया जा सका। इसके बाद चिदंबरम ने कैंटीन का खाना खाने से इनकार कर दिया और भूखे रहे।

P. Chidambaram refuses to eat canteen food, spends the night without saying anything in CBI 'guest house' | कैंटीन का खाना खाने से चिदंबरम का इनकार, सीबीआई 'गेस्ट हाउस' में बिना कुछ बोले बिताई रात

सीबीआई हिरासत में पी चिदंबरम

Highlightsचिदंबरम को 26 अगस्त तक सीबीआई हिरासत में भेजा गया है।हिरासत की पहली रात भूखे रहे चिदंबरम और बिना किसी से कुछ बोले रात बिताई।

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सीबीआई हिरासत में अपनी पहली रात भूखे रहकर बिताई। उन्होंने घर के खाने की मांग की थी लेकिन बिना कोर्ट की अनुमति के ऐसा नहीं किया जा सका। इसके बाद चिदंबरम ने कैंटीन का खाना खाने से इनकार कर दिया और भूखे रहे।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक चिदंबरम रातभर चुपचाप रहे। उन्होंने सीबीआई अधिकारियों और डॉक्टरों से भी मुश्किल से बात की। रिपोर्ट के मुताबिक चिदंबरम को ग्राउंड फ्लोर के सुइट-5 पर रखा गया है। उनकी निगरानी के लिए दो सीबीआई अधिकारी तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे उनपर नजर रखी जा रही है।

दिल्ली की एक अदालत ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को बृहस्पतिवार को चार दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया और कहा कि उनसे हिरासत में पूछताछ न्यायोचित है क्योंकि उनके खिलाफ आरोप गंभीर प्रकृति के हैं तथा गहन जांच जरूरी है। अदालत ने साथ ही सीबीआई को यह सुनिश्चित करने को कहा कि चिदंबरम की व्यक्तिगत गरिमा का किसी भी तरीके से हनन नहीं हो।

अदालत ने कहा कि चिदंबरम को 2007-08 और 2008-09 में भुगतान किये जाने के आरोप ‘विशिष्ट और स्पष्ट’ हैं तथा अगर धन का भुगतान किया गया तो उसके दिये जाने के पूरे मार्ग का पता लगाना होगा। अदालत ने कहा कि चिदंबरम 26 अगस्त तक सीबीआई की हिरासत में रहेंगे, जिस दौरान एजेंसी नियमों के अनुसार उनकी नियमित चिकित्सा जांच कराएगी। अदालत ने चिदंबरम के परिजनों और वकीलों को उनसे रोजाना आधा घंटे तक मुलाकात की इजाजत दे दी।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर

Web Title: P. Chidambaram refuses to eat canteen food, spends the night without saying anything in CBI 'guest house'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे