चिदंबरम का तंज, बीजेपी को अपनी हार का पता है, अगली सरकार के लिए मुश्किलें पैदा करके जाएगी मोदी सरकार

By भाषा | Published: January 15, 2019 05:49 PM2019-01-15T17:49:54+5:302019-01-15T17:49:54+5:30

पी चिदंबरम ने कहा, 'बीजेपी सरकार अपने पास मौजूद पैसे से ज्यादा खर्च करेगी और अगली सरकार के लिए भारी भरकम बकाया बिल छोड़कर जाएगी।'

p chidambaram comment on narendra modi govt | चिदंबरम का तंज, बीजेपी को अपनी हार का पता है, अगली सरकार के लिए मुश्किलें पैदा करके जाएगी मोदी सरकार

चिदंबरम का तंज, बीजेपी को अपनी हार का पता है, अगली सरकार के लिए मुश्किलें पैदा करके जाएगी मोदी सरकार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मंगलवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार अपने पास मौजूद पैसे से कहीं ज्यादा खर्च कर रही है और ऐसे में वह अगली सरकार के लिए भारी भरकम बकाया बिल छोड़कर जाएगी।

उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा को अपनी हार का आभास हो चुका है और इस स्थिति में वह इस तरह की नीति अपना रही है। पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘जैसा कि मैंने कहा था कि बहुत सारे कदम आनन-फानन में उठाए जा रहे हैं, लेकिन पैसा कहां है?’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार अपने पास मौजूद पैसे से ज्यादा खर्च करेगी और अगली सरकार के लिए भारी भरकम बकाया बिल छोड़कर जाएगी।’’ 

Web Title: p chidambaram comment on narendra modi govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे