नई दिल्ली, 27 अगस्त: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने एयरसेल-मैक्सिस मामले से जुड़ा आरोपपत्र एक अखबार में लीक होने के लेकर आज सरकार एवं सीबीआई पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सब मीडिया ट्रायल के लिए किया गया है।पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट किया है, 'सीबीआई एक अखबार को आरोपपत्र लीक करती है क्योंकि वह मीडिया द्वारा ट्रायल चाहती है। सौभाग्यवश, हमारी विधि व्यवस्था में ट्रायल सिर्फ अदालत में ही चल सकता है।' उन्होंने कहा, 'एफआईपीबी (विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड) निर्णय लेता है कि क्या कोई प्रस्ताव वित्त मंत्री के दायरे में आता है। एफआईपीबी ने मेरे समक्ष प्रस्ताव (एफडीआई का) रखा और मैंने 20 अन्य प्रस्तावों के साथ इसे मंजूरी प्रदान की।'
एयरसेल-मैक्सिस डील: पी चिंदबरम का आरोप- मीडिया ट्रायल के लिए मोदी सरकार और CBI ने लीक किया आरोपपत्र
By भाषा | Updated: August 27, 2018 10:02 IST