कोरोना संकट के बीच राहत, रायगढ़ से चली 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' 70 टन ऑक्सीजन लेकर दिल्ली पहुंची

By भाषा | Published: April 27, 2021 09:04 AM2021-04-27T09:04:08+5:302021-04-27T09:39:23+5:30

कोरोना महामारी के बीच दिल्ली में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की भारी कमी पिछले कुछ दिनों से बनी हुई है। इस बीच राजधानी के लिए राहत की खबर आई है।

Oxygen Express reaches Delhi with 70 tonnes of oxygen | कोरोना संकट के बीच राहत, रायगढ़ से चली 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' 70 टन ऑक्सीजन लेकर दिल्ली पहुंची

दिल्ली पहुंचा 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' (फोटो- एएनआई)

Highlightsछत्तीसगढ़ के रायगढ़ से चली ऑक्सीजन एक्सप्रेस मंगलवार सुबह दिल्ली पहुंचीइसके बाद ऑक्सीजन को अब दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में आज पहुंचाया जाएगादिल्ली सरकार को अस्पतालों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए टैंकरों का इंतजाम करना होगा

दिल्ली के लिए करीब 70 टन जीवनदायिनी ऑक्सीजन के साथ पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गयी। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस ऑक्सीजन को अब दिल्ली सरकार के विभिन्न अस्पतालों को पहुंचाया जायेगा।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी में मरीजों के लिए ऑक्सीजन के साथ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से ऑक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली पहुंच गयी है। भारतीय रेल कोविड-19 के खिलाफ हमारी जंग में कोई कसर नहीं छोड़ेगी और देश भर में जीवनदायिनी संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।’’

इससे पहले रेलवे ने कहा था कि उसने अंगुल, कलिंगनगर, राउरकेला और रायगढ़ से दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र के लिए चिकित्सकीय ऑक्सीजन पहुंचाने की योजना तैयार की है। हालांकि राष्ट्रीय राजधानी में ऐसी दूसरी ट्रेन के पहुंचने की कोई सूचना नहीं है।


अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार को अस्पतालों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए सड़क मार्ग से टैंकरों का इंतजाम करना होगा।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में सोमवार को एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आये और 380 लोगों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 35 प्रतिशत से ऊपर रही।

गौरतलब है कि हाल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के सामने दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाया था। दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा अदालतों तक भी गया और कोर्ट ने कई अहम निर्देश दिए थे।

Web Title: Oxygen Express reaches Delhi with 70 tonnes of oxygen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे