पांच लीटर प्रति मिनट से कम क्षमता वाले ऑक्सीजन सांद्रक कोविड रोगियों के लिहाज से कारगर नहीं: परामर्श

By भाषा | Published: May 17, 2021 08:57 PM2021-05-17T20:57:15+5:302021-05-17T20:57:15+5:30

Oxygen concentrators with a capacity of less than five liters per minute are not effective for Kovid patients: counseling | पांच लीटर प्रति मिनट से कम क्षमता वाले ऑक्सीजन सांद्रक कोविड रोगियों के लिहाज से कारगर नहीं: परामर्श

पांच लीटर प्रति मिनट से कम क्षमता वाले ऑक्सीजन सांद्रक कोविड रोगियों के लिहाज से कारगर नहीं: परामर्श

नयी दिल्ली, 17 मई केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने एक परामर्श में कहा है कि पांच लीटर प्रति मिनट से कम क्षमता वाले ऑक्सीजन सांद्रक (कंसन्ट्रेटर) घरों में रह रहे कोविड-19 रोगियों के लिए ‘‘उपयुक्त नहीं’’ हैं और इनका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। उसने यह भी कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच विक्रेताओं को ‘‘भ्रामक लेबल’’ के साथ इस तरह के उपकरणों पर जोर नहीं देना चाहिए।

सीडीएससीओ ने कहा कि यह परामर्श कोविड-19 मामलों के प्रबंधन खासकर घर में रह रहे रोगियों के लिए ऑक्सीजन सांद्रक के न्यूनतम मानक के बारे में लोगों को सूचित करने के लिए जारी किया गया है।

परामर्श में कहा गया कि वर्तमान में बाजार में उपलब्ध ऑक्सीजन सांद्रकों के विभिन्न मॉडल में ऑक्सीजन के निरंतर प्रवाह की अलग-अलग क्षमता (1 से 10 लीटर/प्रति मिनट) है और इन उपकरणों में ऑक्सीजन सांद्रता भी भिन्न है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बार-बार यह बताया है कि पांच लीटर प्रति मिनट या अधिक क्षमता वाले ऑक्सीजन सांद्रक जो 90 फीसदी या अधिक सांद्रता वाली ऑक्सीजन देते हैं वे कोविड केयर केंद्रों में रह रहे मरीजों, घरों में रह रहे मरीजों के लिहाज से उपयुक्त हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी ऑक्सीजन सांद्रकों के लिए ये नियम निर्धारित किए हैं।

परामर्श में कहा गया, ‘‘बहुत से लोगों को ऑक्सीजन सांद्रकों के न्यूनतम मानकों की जानकारी नहीं है ऐसे में हो सकता है कि वे ऐसे सांद्रकों का इस्तेमाल कर रहे हों जो कोविड मामले के प्रबंधन के लिहाज से उपयुक्त न हों। यह परामर्श लोगों को इस बारे में सूचित करने के लिए जारी किया गया है कि कोविड-19 के प्रबंधन के लिए खासकर घर में रह रहे मरीजों के लिए ऑक्सीजन सांद्रक के न्यूनतम मानक क्या हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oxygen concentrators with a capacity of less than five liters per minute are not effective for Kovid patients: counseling

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे