55,000 से अधिक विद्यार्थी एवं अन्य पढाई के लिए जा रहे हैं अमेरिका: दूतावास

By भाषा | Published: August 23, 2021 06:44 PM2021-08-23T18:44:02+5:302021-08-23T18:44:02+5:30

Over 55,000 students and others are going to US for studies: Embassy | 55,000 से अधिक विद्यार्थी एवं अन्य पढाई के लिए जा रहे हैं अमेरिका: दूतावास

55,000 से अधिक विद्यार्थी एवं अन्य पढाई के लिए जा रहे हैं अमेरिका: दूतावास

अमेरिकी दूतावास ने सोमवार को कहा कि इस साल 55,000 से अधिक भारतीय विद्यार्थी एवं अन्य अमेरिका में पढाई-लिखाई के लिए यात्रा पर जा रहे हैं और यह अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है। उसने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बाद भी इस साल पहले की तुलना में सबसे अधिक वीजा आवेदन मंजूर किये गये। दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘‘ भारत में अमेरिकी मिशन को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वैश्विक कोविड-19 महामारी के बाद भी उसके दूतावास एवं वाणिज्य दूतावासों ने 2021 में अधिक विद्यार्थी वीजा आवेदन मंजूर किये।’’उसने कहा, ‘‘इन प्रयासों से 55000 से अधिक विद्यार्थी एवं आदान प्रदान प्रक्रिया के तहत आगंतुक अमेरिका में अध्ययन के लिए विमान में सवार हो रहे हैं और हर दिन अधिक विद्यार्थियों को मंजूरी दी जा रही है। ’’ दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत में अमेरिकी मिशन के तहत मेहनती वाणिज्य दूतावास टीमों को बहुत बहुत बधाई। इस साल 55,000 से अधिक विद्यार्थी अमेरिका में पढ़ने के लिए विमानों में सवार हो रहे हैं जो भारत में अबतक का सबसे बड़ा रिकार्ड है। सभी विद्यार्थियों को सफल अकादमिक वर्ष की शुभकामनाएं।’’ अमेरिकी दूतावास के उप राजदूत अतुल केशप ने वीजा जारी करने में लगे कर्मियों की प्रशंसा की और कहा कि भारतीय विद्यार्थी अमेरिकी समाज को समृद्ध करते है तथा दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन को गहरा बनाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 55,000 students and others are going to US for studies: Embassy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे