राष्ट्रीय राजमार्गों पर 2020 में 1.16 लाख से अधिक सड़क दुर्घटनाओं में 48 हजार मौत हुयीं : सरकार

By भाषा | Updated: December 22, 2021 18:23 IST2021-12-22T18:23:54+5:302021-12-22T18:23:54+5:30

Over 1.16 lakh road accidents caused 48 thousand deaths on national highways in 2020: Government | राष्ट्रीय राजमार्गों पर 2020 में 1.16 लाख से अधिक सड़क दुर्घटनाओं में 48 हजार मौत हुयीं : सरकार

राष्ट्रीय राजमार्गों पर 2020 में 1.16 लाख से अधिक सड़क दुर्घटनाओं में 48 हजार मौत हुयीं : सरकार

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर सरकार ने बुधवार को संसद में कहा कि पिछले साल यानी 2020 में एक्सप्रेसवे सहित राष्ट्रीय राजमार्गों पर कुल 1,16,496 सड़क दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 47,984 लोगों की मौत हुई।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 2019 में एक्सप्रेसवे सहित राष्ट्रीय राजमार्गों पर कुल 1,37,191 दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 53,872 लोगों की मौत हुयीं।

मंत्री ने कहा कि उन्नत यातायात प्रबंधन प्रणाली रियायत समझौते का एक अभिन्न अंग हैं और हाल ही में इसे संशोधित किया गया है ताकि यात्रियों की सुरक्षा में सुधार के साथ-साथ सुरक्षा की खातिर निगरानी नेटवर्क में सुधार के लिए घटना का पता लगाने वाले स्मार्ट कैमरे, आपातकालीन टेलीफोन बॉक्स, सीसीटीवी कैमरे जैसे उन्नत प्रौद्योगिकी आधारित समाधान शामिल किए जा सकें।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा मंत्रालय उपयोगकर्ताओं को चिकित्सा सेवाओं के लिए अस्पतालों के साथ-साथ चिकित्सा आपात स्थिति के मामले में आपातकालीन निकासी के लिए हेलीपैड प्रदान करने के लिए राजमार्गों के साथ-साथ सुविधाएं विकसित कर रहा है।

उन्होंने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (एनई-3) पर उपयोगकर्ता शुल्क संग्रहण जल्दी ही शुरू हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 1.16 lakh road accidents caused 48 thousand deaths on national highways in 2020: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे