225 राज्यसभा सांसदों में से 27 हैं बेहद अमीर, जानिए और क्या कहती है रिपोर्ट

By मनाली रस्तोगी | Published: August 18, 2023 05:33 PM2023-08-18T17:33:58+5:302023-08-18T17:36:02+5:30

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच (एनईडब्ल्यू) ने एक रिपोर्ट में कहा कि उसने 233 राज्यसभा सांसदों में से 225 की आपराधिक पृष्ठभूमि के विवरण का विश्लेषण और अद्यतन किया है।

Out Of 225 Rajya Sabha MPs 27 Are Ultra Rich Says Report | 225 राज्यसभा सांसदों में से 27 हैं बेहद अमीर, जानिए और क्या कहती है रिपोर्ट

225 राज्यसभा सांसदों में से 27 हैं बेहद अमीर, जानिए और क्या कहती है रिपोर्ट

Highlightsरिपोर्ट में कहा गया कि विश्लेषण किए गए 225 मौजूदा राज्यसभा सांसदों में से 27 (12 प्रतिशत) अरबपति हैं।रिपोर्ट में कहा गया कि कहा गया कि 100 करोड़ रुपये की संपत्ति वाले सबसे ज्यादा सांसद आंध्र प्रदेश में हैं, उसके बाद तेलंगाना और महाराष्ट्र हैं।रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि राज्यसभा के मौजूदा सांसदों की औसत संपत्ति 80.93 करोड़ रुपये है।

नई दिल्ली: एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्लेषण किए गए 225 मौजूदा राज्यसभा सांसदों में से 27 अरबपति हैं, जिनमें से छह भाजपा से हैं, जिसमें यह भी कहा गया है कि राज्यसभा सांसदों की औसत संपत्ति 80.93 करोड़ रुपये थी। यह रिपोर्ट शुक्रवार को सामने आई। 

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच (एनईडब्ल्यू) ने एक रिपोर्ट में कहा कि उसने 233 राज्यसभा सांसदों में से 225 की आपराधिक पृष्ठभूमि के विवरण का विश्लेषण और अद्यतन किया है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि वर्तमान राज्यसभा में एक सीट खाली है जबकि तीन सांसदों का विश्लेषण नहीं किया गया है क्योंकि उनके हलफनामे अनुपलब्ध थे और जम्मू और कश्मीर की चार सीटें अपरिभाषित हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि विश्लेषण किए गए 225 मौजूदा राज्यसभा सांसदों में से 27 (12 प्रतिशत) अरबपति हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाले अरबपतियों की संख्या सबसे ज्यादा बीजेपी के पास है, उसके बाद कांग्रेस और वाईएसआरसीपी का नंबर है। 

रिपोर्ट में कहा गया कि 85 राज्यसभा सांसदों में से भाजपा के पास छह (7 प्रतिशत) सांसद हैं; कांग्रेस के 30 राज्यसभा सांसदों में से चार (13 प्रतिशत); वाईएसआरसीपी के नौ राज्यसभा सांसदों में से चार (44 प्रतिशत); आप के 10 राज्यसभा सांसदों में से तीन (30 प्रतिशत); टीआरएस के सात राज्यसभा सांसदों में से तीन (43 प्रतिशत); और राजद के छह राज्यसभा सांसदों में से दो (33 प्रतिशत); जिन्होंने 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है। इसमें ये भी कहा गया कि 100 करोड़ रुपये की संपत्ति वाले सबसे ज्यादा सांसद आंध्र प्रदेश में हैं, उसके बाद तेलंगाना और महाराष्ट्र हैं।

रिपोर्ट में कहा गया, "आंध्र प्रदेश के 11 सांसदों में से पांच (45 प्रतिशत); तेलंगाना के सात सांसदों में से तीन (43 प्रतिशत); महाराष्ट्र के 19 सांसदों में से तीन (16 प्रतिशत); दिल्ली के तीन सांसदों में से एक (33 प्रतिशत); पंजाब के सात सांसदों में से दो (29 प्रतिशत); हरियाणा के पांच सांसदों में से एक (20 प्रतिशत); और मध्य प्रदेश के 11 सांसदों में से दो (18 प्रतिशत) ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है।"

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि राज्यसभा के मौजूदा सांसदों की औसत संपत्ति 80.93 करोड़ रुपये है।

Web Title: Out Of 225 Rajya Sabha MPs 27 Are Ultra Rich Says Report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे