Oscars Awards 2020: ऑस्कर अवॉर्ड में सबकी निगाहें, यहां जानें हर कैटिगरी से किसे मिला नॉमिनेशन

By स्वाति सिंह | Published: February 9, 2020 06:18 PM2020-02-09T18:18:39+5:302020-02-09T18:18:39+5:30

Oscars Awards 2020: भारत से भेजी गई 'गली बॉय' पहले ही ऑस्कर अवॉर्ड्स से बाहर हो चुकी है। बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड्स का लाइव टेलिकास्ट भारत में 10 फरवरी को सुबह 10 बजे होगा।

Oscars Awards 2020: All eyes on Oscar Award, know who got nomination from every category here | Oscars Awards 2020: ऑस्कर अवॉर्ड में सबकी निगाहें, यहां जानें हर कैटिगरी से किसे मिला नॉमिनेशन

ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन 9 फरवरी 2020 को निर्धारित किया गया है।

सिनेमा जगत में हर साल सबसे पॉपुलर अवॉर्ड यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स का इंतजार किया जाता है। इस साल भी इसका आयोजन 9 फरवरी 2020 को लॉस ऐंजिलिस में होना है। 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में में बेस्ट पिक्चर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड की रेस में 344 फिल्मों को शामिल किया गया था।

ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन 9 फरवरी 2020 को निर्धारित किया गया है। ऑस्कर की रेस में नॉमिनेशन पाने वाली फिल्मों में 'फोर्ड वी फेरारी', 'दी आइरिश मैन', 'जोजो रैबिट', 'जोकर', 'लिटिल वोमन', 'मैरेज स्टोरी', '1917', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' और 'पैरासाइट' की दावेदार बनी हुई हैं। 

वहीं, बेस्ट लीडिंग एक्टर्स की श्रेणी में एन्टोनियो बैंडर्स को 'पेन एंड ग्लोरी' के लिए, लियनार्डो डिकैप्रियो को 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' के लिए, एडम ड्राइवर को 'मैरिज स्टोरी' के लिए जैक्वीन पीनक्स को 'जोकर' के लिए और जॉनथन पर्सी को 'दी टू पोप्स' के लिए नॉमिनेट किया गया। देखें, नॉमिनेशंस की पूरी लिस्ट:

-बेस्ट फिल्म

1917 

फोर्ड वर्सेज फेरारी 

दि आयरिशमैन 

जोजो रैबिट 

जोकर

मैरिज स्टोरी 

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड 

पैरासाइट 

लिटिन विमिन

-बेस्ट एक्टर

एंटोनियो बैंडेरास-पेन ऐंड ग्लोरी

लियोनार्डो डि कैप्रियो-वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलिवुड

एडम ड्राइवर-मैरेज स्टोरी

वाकीन फिनिक्स-जोकर

जोनाथन प्रेयस-द टू पॉप्स 

-बेस्ट एक्ट्रेस

चार्लीज थेरॉन-बॉम्बशेल

स्कारलेट जॉनसन-मैरेज स्टोरी
 
सिंथिया एरीवो-हैरिएट

रेनी जेलवेगर- जूडी

-एक्टर इन सपोर्टिंग रोल

टॉम हैंक्स ( ए ब्यूटीफुल डे इन नेबरहुड)

एल पचीनो (दि आयरिशमैन)

जो पेस्की (दि आयरिशमैन)

ब्रैड पिट (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)

एंथनी हॉपकिन्स (द टू पोप्स)

-एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल

मार्गेट रॉबी (बॉम्बशेल)

स्कारलेट योहानसन (मैरिज स्टोरी)

केथी बेट्स (रिचर्ड ज्वेल)

लॉरा डेर्न- मैरेज स्टोरी

फ्लॉरेंस प्यू- लिटिल विमिन

-बेस्ट डायरेक्टर

सैम मेंडेस (1917)

टॉड फिलिप्स (जोकर)

मार्टिन स्कोर्सेसी (दि आयरिशमैन)

क्वेंटिन टैरेंटिनो ( वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)

बोंग जून हो (पैरासाइट)

-बेस्ट ऐनिमेटेड फीचर फिल्म

हाऊ टू ट्रेन यॉर ड्रैगन: द हिडन वर्ल्ड

आई लॉस्ट माय बॉडी

क्लॉउस

मिसिंग लिंक

टॉय स्टोरी 4

-बेस्ट सिनेमटॉग्रफी

द आइरिशमैन

जोकर

द लाइटहाउस

1917

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड

-बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन

द आइरिशमैन

जोजो रैबिट

जोकर

लिटिल विमन

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड

-बेस्ट डायरेक्शन

द आइरिशमैन

जोकर

1917

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड

पैरासाइट

-बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर

अमेरिकन फैक्ट्री

द केव

द एज ऑफ डेमॉक्रसी

फॉर सामा

हनीलैंड

-बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट

इन द ऐबसेंस

लर्निंग टू स्केटबोर्ड इन ए वॉरजोन (इफ यू आर ए गर्ल)

लाइफ ओवरटेक्स मी

सेंट लूइस सुपरमैन

वॉक रन चा-चा

-बेस्ट फिल्म एडिटिंग

फोर्ड वर्सेज फरारी

द आइरिशमैन

जोजो रैबिट

जोकर

पैरासाइट

-बेस्ट इंटरनैशनल फीचर फिल्म

कोर्पस क्रिश्टी

हनीलैंड

लेस मिजरेबल्स

पेन ऐंड ग्लोरी

पैरासाइट

भारत से भेजी गई 'गली बॉय' पहले ही ऑस्कर अवॉर्ड्स से बाहर हो चुकी है। बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड्स का लाइव टेलिकास्ट भारत में 10 फरवरी को सुबह 10 बजे होगा।

Web Title: Oscars Awards 2020: All eyes on Oscar Award, know who got nomination from every category here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे