राजस्थान के पाली-जोधपुर समेत 10 जिलों में भारी वर्षा और अजमेर-अलवर सहित 15 जिलों में आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी

By धीरेंद्र जैन | Published: June 4, 2020 09:23 PM2020-06-04T21:23:51+5:302020-06-04T21:23:51+5:30

मौसम विभाग ने राजस्थान के पाली-जोधपुर समेत 10 जिलों में भारी वर्षा और अजमेर-अलवर सहित 15 जिलों में आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Orange alert issued of thunderstorm in 15 districts including Ajmer-Alwar and rain in 10 districts including Pali-Jodhpur in Rajasthan | राजस्थान के पाली-जोधपुर समेत 10 जिलों में भारी वर्षा और अजमेर-अलवर सहित 15 जिलों में आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी

बादलों की आवाजाही के कारण तामपान में गिरावट आने से गर्मी से राहत मिली है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsराजस्थान में बीते कुछ दिनों से वर्षा का दौर चलने से गर्मी से राहत मिली है।पाली, जोधपुर, जैसलमेर सहित 10 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।अजमेर, अलवर, टोंक व सीकर सहित 15 जिलों में आंधी की चेतावनी जारी किया गया है।

जयपुर।राजस्थान में बीते कुछ दिनों से वर्षा का दौर चलने से गर्मी से राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के पाली, जोधपुर, जैसलमेर सहित 10 जिलों में भारी वर्षा और अजमेर, अलवर, टोंक व सीकर सहित 15 जिलों में आंधी की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं राजधानी जयपुर में बुधवार को हुई हल्की बारिश और आज सुबह से बादलों की आवाजाही के कारण तामपान में गिरावट आने से गर्मी से राहत मिली है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात को 31 डिग्री से अधिक तापमान के साथ प्रदेष के सबसे गर्म रहे बाडमेर जिले में बुधवार रात तापमान लगभग पांच डिग्री की गिरावट के साथ 26.5 डिग्री रह गया। वहीं बीती रात 27.7 डिग्री के साथ कोटा प्रदेष में सबसे गर्म रहा। सबसे कम तापमान माउंटआबू में करीब डेढ़ डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 16.4 डिग्री रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, चुरू श्रीगंगानगर, जालौर, जोधपुर, पाली, नागौर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ आदि जिलों में भारी से भारी वर्षा होने और मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इसके अतिरिक्त बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, कोटा, उदयपुर आदि जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बरसात की चेतावनी है। वहीं, पाली, जालौर, जिलों में भारी बरसात की चेतावनी है।

वहीं, अजमेर, अलवर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, झुंझुनूं, बांसवाड़ा, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, सीकर, टोंक, उदयपुर, जिलों में मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मेघगर्जन के साथ 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।

Web Title: Orange alert issued of thunderstorm in 15 districts including Ajmer-Alwar and rain in 10 districts including Pali-Jodhpur in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे