कृषि कानूनों का विरोध : किसानों, महिलाओं ने भैंस के आगे बीन बजाई

By भाषा | Updated: December 10, 2020 16:32 IST2020-12-10T16:32:11+5:302020-12-10T16:32:11+5:30

Opposition to agricultural laws: farmers, women play bean in front of buffalo | कृषि कानूनों का विरोध : किसानों, महिलाओं ने भैंस के आगे बीन बजाई

कृषि कानूनों का विरोध : किसानों, महिलाओं ने भैंस के आगे बीन बजाई

जींद, दस दिसंबर जिले के पालवां गांव में बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के विरोध में महिलाओं और किसानों ने भैंस के आगे बीन बजाई।

किसान नेता एवं खाप पंचायत के महासचिव आजाद पालवां ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ छह बार किसानों की बैठक हो चुकी है, लेकिन कृषि कानूनों को सरकार रद्द करने का तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ भैंस के सामने बीन बजाकर रोष प्रकट किया गया।

उन्होंने कहा कि भैंस भी बीन बजाने से सिर हिलाने लगी है, लेकिन बॉर्डर पर बैठे लाखों किसानों की कोई सुधि नहीं ले रहा है।

पालवां ने कहा कि हम अंबानी, अडानी के सामान का बहिष्कार करेंगे। खाप के लोगों के अलावा देश भर के किसानों को चाहिए कि वो अंबानी, अडानी के सामान का बहिष्कार करें।

उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को राजमार्गों को टोल फ्री करवाने, भाजपा नेताओं का घेराव करने सहित जो-जो फैसले दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसान नेताओं ने लिए हैं, हम उन सबका पालन करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Opposition to agricultural laws: farmers, women play bean in front of buffalo

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे