तमिलनाडु दिवस की तारीख बदलने पर विपक्षी दल ने की सरकार की आलोचना

By भाषा | Updated: October 31, 2021 18:46 IST2021-10-31T18:46:40+5:302021-10-31T18:46:40+5:30

Opposition party criticized the government for changing the date of Tamil Nadu Day | तमिलनाडु दिवस की तारीख बदलने पर विपक्षी दल ने की सरकार की आलोचना

तमिलनाडु दिवस की तारीख बदलने पर विपक्षी दल ने की सरकार की आलोचना

चेन्नई, 31 अक्टूबर तमिलनाडु दिवस की तारीख एक नवंबर के बजाय 18 जुलाई करने की मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की घोषणा की आलोचना करते हुए विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने कहा कि इससे ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ की बू आ रही है और इसे ‘अनुपयुक्त कदम’ करार दिया।

तमिलनाडु की पिछली अन्नाद्रमुक सरकार के फैसले को पलटते हुए स्टालिन ने शनिवार को कहा था कि राज्य का स्थापना दिवस अब एक नवबंर के बजाय 18 जुलाई को मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही सरकार की ओर से आदेश जारी किया जाएगा।

शनिवार को मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा था कि एक नवंबर, 1956 को देश में राज्यों का भाषाई आधार पर पुनर्गठन किया गया था जिसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों को तत्कालीन मद्रास राज्य से ‘निकाल’ अलग कर दिया गया था।

अन्नाद्रमुक के समन्वयक ओ पनीरसेल्वम ने कहा कि एक बच्चे का जन्मदिन उस दिन ही पड़ता है, जिस दिन उसका जन्म हुआ हो न कि जिस दिन उसे नाम दिया गया हो। वह द्रमुक के राज्य गठन दिवस की तारीख बदलने के पीछे मौजूदा नाम तमिलनाडु मिलने के तर्क का हवाला दे रहे थे।

18 जुलाई, 1967 को दिवंगत मुख्यमंत्री सी एन अन्नादुरई की अगुवाई में मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के लिए विधानसभा में विधेयक का प्रस्ताव रखा था। हालांकि दो साल बाद ही यह लागू हो पाया, जब यह प्रस्ताव संसद में गया और तत्कालीन केंद्र सरकार ने नाम बदलने की अधिसूचना 1968 में जारी की और यह 14 जनवरी, 1969 को प्रभावी हुआ।

पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी के एक बयान में कहा कि अगर मुख्यमंत्री के तर्क के हिसाब से ही चला जाए तो तमिलनाडु दिवस का उत्सव 14 जनवरी को मनाया जाना चाहिए। बच्चे का जन्मदिन उसी दिन मनाया जाना चाहिए, जिस दिन उसका जन्म हुआ हो। उन्होंने इसे इतिहास को दोबारा लिखने जैसा प्रयास करार देते हुए राजनीतिक प्रतिशोध बताया है।

पनीरसेल्वम ने कहा कि मद्रास राज्य से अलग बने राज्य अपना गठन दिवस एक नवंबर को मनाते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि वह 18 जुलाई को तमिलनाडु दिवस मनाने के सरकार के फैसले को वापस ले लें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Opposition party criticized the government for changing the date of Tamil Nadu Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे