विपक्षी दलों ने असम सरकार पर चुनावी वादों से 'मुकरने' का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: June 27, 2021 00:35 IST2021-06-27T00:35:02+5:302021-06-27T00:35:02+5:30

Opposition parties accuse Assam government of 'retracting' from poll promises | विपक्षी दलों ने असम सरकार पर चुनावी वादों से 'मुकरने' का आरोप लगाया

विपक्षी दलों ने असम सरकार पर चुनावी वादों से 'मुकरने' का आरोप लगाया

गुवाहाटी, 26 जून असम में विपक्षी कांग्रेस नीत महागठबंधन ने शनिवार को राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर लगातार दूसरी बार चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद चुनाव के दौरान किए गए वादों से ''मुकरने'' का आरोप लगाया।

गठबंधन के नेताओं ने संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान आरोप लगाया कि राज्य में लोगों की समस्याओं को दूर करने का रास्ता तलाशने के बजाय भाजपा लोगों का धर्म के आधार पर ''धुव्रीकरण'' करने में व्यस्त है।

असम की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य रिपुन बोरा ने कहा, '' सरकार अपने सभी वादों को पूरा करने में नाकाम रही है, चाहे वह सूक्ष्मवित्तीय संस्थानों की ऋण माफी का मामला हो या चाय बागान के श्रमिकों की दिहाड़ी में बढ़ोत्तरी करने का.... वे जो कर रहे हैं उसे लेकर हम आंखें मूंदकर नहीं बैठ सकते।''

उन्होंने कहा कि भाजपा नीत गठबंधन ने विपक्ष के मुकाबले कोई बड़ी जीत हासिल नहीं की है क्योंकि उसके और अन्य दलों के बीच मत प्रतिशत का अंतर एक फीसदी से भी कम रहा।

ईंधन के लगातार बढ़ते दामों को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बोरा ने कहा कि 150 शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Opposition parties accuse Assam government of 'retracting' from poll promises

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे