विपक्ष ने राष्ट्रीय राजमार्गों की खराब स्थिति को लेकर गोवा सरकार की आलोचना की

By भाषा | Published: October 19, 2021 06:38 PM2021-10-19T18:38:58+5:302021-10-19T18:38:58+5:30

Opposition criticizes Goa government over poor condition of national highways | विपक्ष ने राष्ट्रीय राजमार्गों की खराब स्थिति को लेकर गोवा सरकार की आलोचना की

विपक्ष ने राष्ट्रीय राजमार्गों की खराब स्थिति को लेकर गोवा सरकार की आलोचना की

पणजी, 19 अक्टूबर गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेताओं ने राज्य से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की खराब स्थिति को लेकर मंगलवार को सरकार की आलोचना की और दावा किया कि ऐसी सड़कों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं।

निर्दलीय विधायक रोहन खौंटे, गोवा फॉरवार्ड पार्टी के विजय सरदेसाई और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के चर्चिल अलेमाओ ने इस मुद्दे पर आधे घंटे चर्चा की मांग की, जिससे विधानसभा अध्यक्ष राजेश पटनेकर ने इंकार कर दिया।

प्रश्नकाल के दौरान खौंटे चाहते थे कि लोक निर्माण विभाग के मंत्री दीपक पौस्कर जवाब दें कि क्या राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहन चालने योग्य माना जा सकता है। इसपर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जवाब दिया कि दिक्कतों के संबंध में प्राधिकरण के एक अभियंता को नियुक्त किया गया है।

खौंटे द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या सड़कों में खामियां हैं, मुख्यमंत्री ने कहा कि वह प्राधिकरण के अभियंता से जानकारी लिए बगैर इस सवाल का जवाब नहीं दे सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Opposition criticizes Goa government over poor condition of national highways

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे