दिल्ली: एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पताल में अब सिर्फ कोविड-19 के मरीजों का होगा इलाज, 4 अप्रैल से बंद रहेंगी ओपीडी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 3, 2020 03:46 PM2020-04-03T15:46:08+5:302020-04-03T15:58:06+5:30

कोरोना को हराने के लिए दिल्ली लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल में भी ओपीडी बंद करने का फैसला लिया गया है।

OPD services at LNJP and GB Pant hospitals to be closed from 4th April | दिल्ली: एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पताल में अब सिर्फ कोविड-19 के मरीजों का होगा इलाज, 4 अप्रैल से बंद रहेंगी ओपीडी

दिल्ली: एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पताल में अब सिर्फ कोविड-19 के मरीजों का होगा इलाज, 4 अप्रैल से बंद रहेंगी ओपीडी

कोरोना को हराने के लिए दिल्ली लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) और जीबी पंत अस्पताल में भी ओपीडी बंद करने का फैसला लिया गया है। 4 अप्रैल से इन दोनों अस्पतालों की ओपीडी बंद रहेंगी, हालांकि यहां आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार ये दोनों अस्पताल उन पांच केन्द्रों में शामिल हैं, जहां कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जाएगा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा गुरुवार को की गई बैठक में यह फैसला किया गया। आदेश में कहा गया कि एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पताल में चार अप्रैल से ओपीडी बंद रखने का फैसला किया गया है। यह आदेश चार अप्रैल से लागू होगा।

इससे पहले एम्स, सफदरजंग सहित कई बड़े अस्पतालों में ओपीडी और रूटीन सर्जरी को बंद कर कोरोना से निपटने के लिए तैयार किया गया था।

बता दें कि दिल्ली में पिछले दो दिनों में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ा है और यहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 293 पहुंच चुकी है, जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस से अब तक 2300 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 56 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं।

Web Title: OPD services at LNJP and GB Pant hospitals to be closed from 4th April

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे