विधानसभा उपचुनाव में जीतने वालों को ही मंत्री बनाया जाएगा, 16 पद खालीः येदियुरप्पा

By भाषा | Published: December 17, 2019 06:33 PM2019-12-17T18:33:24+5:302019-12-17T18:33:24+5:30

मंत्री पद के कई आकांक्षी अपनी पैरोकारी में मुख्यमंत्री के पास पहुंचे हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलू उप-मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम पहले ही कह चुके हैं कि हाल में विधानसभा उपचुनाव में जीतने वालों को ही मंत्री बनाया जाएगा।’’

Only those who win in the assembly by-elections will be made ministers, 16 posts vacant: Yeddyurappa | विधानसभा उपचुनाव में जीतने वालों को ही मंत्री बनाया जाएगा, 16 पद खालीः येदियुरप्पा

कर्नाटक सरकार में 34 मंत्री हो सकते हैं जिनमें से 18 मंत्री पद भरे जा चुके हैं।

Highlightsमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं 21 या 22 दिसंबर को दिल्ली जााऊंगा और मामले (कैबिनेट विस्तार) का समाधान हो जाएगा।’’ येदियुरप्पा ने कहा कि नए मंत्रियों का शपथग्रहण महीने के अंत तक हो जाएगा।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि केवल उन्हीं विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा जो हाल के उपचुनाव में विजयी हुए हैं।

उपचुनाव में 15 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद भाजपा विधानसभा में आसानी से बहुमत जुटाने में सफल हो गई है। इसके बाद से मंत्री पद के लिए लॉबिंग चल रही है।

मंत्री पद के कई आकांक्षी अपनी पैरोकारी में मुख्यमंत्री के पास पहुंचे हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलू उप-मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम पहले ही कह चुके हैं कि हाल में विधानसभा उपचुनाव में जीतने वालों को ही मंत्री बनाया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि किसी अन्य को मंत्री बनाने का सवाल ही नहीं उठता। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं 21 या 22 दिसंबर को दिल्ली जााऊंगा और मामले (कैबिनेट विस्तार) का समाधान हो जाएगा।’’ येदियुरप्पा ने कहा कि नए मंत्रियों का शपथग्रहण महीने के अंत तक हो जाएगा।

कर्नाटक सरकार में 34 मंत्री हो सकते हैं जिनमें से 18 मंत्री पद भरे जा चुके हैं। विधायक जी सोमशेखर रेड्डी, मुरुगेश नीरानी, उमेश कट्टी, रमेश जारकिहोली और उप-मुख्यमंत्री लक्ष्मण सवादी ने मंगलवार को येदियुरप्पा से मुलाकात की और माना जाता है कि उन्होंने कैबिनेट विस्तार पर चर्चा की। भाजपा सूत्रों ने कहा कि जारकिहोली ने जल संसाधन मंत्रालय के साथ खुद को उप-मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग रखी है। 

Web Title: Only those who win in the assembly by-elections will be made ministers, 16 posts vacant: Yeddyurappa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे